पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि फरवरी में हुए पुलवामा हमले को आतंकी संगठन जैश ने अंजाम दिया था। इस हमले में देश के 40 बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे। इमरान ने माना कि इस हमले के लिए पाकिस्तान ही जिम्मेदार है। इमरान ने ये भी माना कि पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठन चल रहे हैं और इन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। 
अमेरिका यात्रा के दौरान इमरान खान ने अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ईमेज को सुधारने के लिए इमरान खान ने इसका खुलासा किया है। क्योंकि वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान अगल थलग पड़ चुका है और उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदद नहीं मिल रही है।

लिहाजा इमरान खान ने इस तरह का बयान दिया है। इमरान ने कहा कि वह पाकिस्तान में सभी आतंकी संगठनों को खत्म करेंगे। हालांकि इससे साफ जाहिर होता है कि इमरान खान इसके जरिए अपना रूख अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को दिखा रहे हैं।

वाशिंगटन में इमरान खान ने अपने देश में आतंकी गतिविधियों और आतंकी संगठनों के होने की बात कबूली है। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में करीब 40 आतंकी संगठन काम कर रहे थे। इमरान ने कहा कि भारत के जम्मू कश्मीर में इस साल फरवरी में हुए पुलवामा हमले को जैश-ए-मोहम्मद ने ही अंजाम दिया था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि फरवरी में जो कुछ जम्मू कश्मीर में हुआ वो पूरी तरह भारत का अपना मामला है और जिस लड़के ने इस घटना को अंजाम दिया वह कश्मीरी लड़का था, जो आतंकी बना था। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी और वह भारत में सक्रिय था।

इमरान ने कहा कि उन्होंने फैसला किया है कि पाकिस्तान में सभी आतंकी संगठनों को खत्म करेंगे. क्योंकि ये पाकिस्तान के हित में है। इमरान खान ने कबूल किया है कि पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठन काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से चल रहे आतंकी संगठनों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।