लखनऊ। इंडिया गठबंधन को यूपी में एक और झटका लगा है। राष्ट्रीय लोकदल के बाद अब पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) ने गठबंधन से किनारा कर लिया है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि साल 2022 में अपना दल (कमेरावादी) से हुआ गठबंधन अब टूट गया है। मतलब मौजूदा लोकसभा चुनाव में सपा का उनसे कोई गठबंधन नहीं रह गया है।

बुधवार को तीन सीटों पर उतारे थे प्रत्याशी

दरअसल, अपना दल कमेरावादी की नेता कृष्णा पटेल की तरफ से बुधवार को ही यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने का ऐलान किया गया था। उनमें मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी सीट शामिल है। कहा जा रहा है कि वह सपा से तीन सीटों की डिमांड कर रही थीं। उधर, सपा की तरफ से उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। यह देखते हुए कृष्णा पटेल की तरफ से तीन सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया गया।

सपा से बिना बात किए ऐलान

कृष्णा पटेल ने खुद को इंडिया गठबंधन का हिस्सा बताते हुए कहा था कि वह गठबंधन के तहत ही इन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही हैं। ताजा घटनाक्रम के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने सपा से बात किए बिना ही प्रत्याशी उतारने का निर्णय ले लिया। उसके बाद इंडिया गठबंधन में दूसरी बार टूट की खबर सामने आई है।

राज्यसभा चुनाव के समय भी बहस 

राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के समय भी सपा मुखिया अखिलेश यादव और अपना दल की पल्लवी पटेल के बीच बहस का मामला चर्चा में था। पल्लवी पटेल लगातार सपा के राज्यसभा उम्मीदवारों जया बच्चन और आलोक रंजन का विरोध कर रही थीं। उन्होंने सपा प्रत्याशियों को वोट देने से भी इंकार कर दिया था। बहरहाल, वह सपा की विधायक हैं। बीते विधानसभा चुनावों में सपा के सिंबल पर ही कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव मैदान में उतरी थीं और योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को शिकस्त देकर जीत दर्ज की थी।

ये भी पढें-Madhya Pradesh: एमपी कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी, अब पूर्व सीएम कमलनाथ के एक और करीबी ने छोड़ी...