Diwali 2023: चंडीगढ़ के पंचकूला की एक फार्मा कम्पनी सोशल मीडिया पर चर्चा में है। उसकी वजह भी है, क्योंकि कम्पनी ने अपने कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के रूप में कार दी है। दीवाली के पहले मिले इस उपहार से कर्मचारी गदगद हैं। फार्मा कम्पनी के मालिक एमके भाटिया कहते हैं कि जब हमारी कम्पनी की टीम साइज बढ़ रही थी। तभी मैंने अपने एम्पलाई से कहा था कि आप लोग हमारे स्टार हैं। फिर समय के साथ कम्पनी ने ग्रोथ किया। हम अपने कर्मचारियों को एक सेलिब्रेटी की तरह महसूस कराना चाहते थे। हमारी कम्पनी में हर कर्मचारी सेलिब्रेटी है।

2015 मे चंडीगढ़ में खरीदा था एक छोटा सा आफिस

भाटिया कहते हैं कि भले ही मुझे अपने जीवन में असफलताओं का सामना करना पड़ा। पर मैं कभी भी अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटा। शुरुआती दिनों में कम्पनी का दिल्ली में एक छोटा सा कार्यालय था। साल 2015 में चंडीगढ़ में एक आफिस परचेज किया। जिन लोगों को कम्पनी पर भरोसा था कि कम्पनी एक दिन ग्रोथ करेगी। आज वह स्टार हैं। वैसे हर शख्स का सपना होता है कि उसके पास एक कार हो।

कम्पनी के मालिक का यह सपना हुआ पूरा

वैसे तो कार पाकर कम्पनी के सभी एम्पलाई काफी खुश हैं। एक एम्पलाई शिल्पा की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। उसने कहा कि कम्पनी में 8 साल से नौकरी कर रही हूं। दीपावली पर कार का उपहार पाकर बहुत खुश हूं। बॉस से शुरुआती दिनों में हुई बात याद करते हुए शिल्पा कहती हैं कि जब वह कम्पनी के साथ जुड़ी थीं तो अक्सर बॉस कहते थे कि वह अपनी टीम को उपहार में कार देना चाहते हैं। उनका यह सपना आज पूरा हुआ है।

ये भी पढें-Rajasthan Election 2023: ससुर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए, बहू को मिला बड़ा तोहफा...