उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को युवा कुंभ के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सामने एक अजोबीगरीब स्थिति पैदा हो गई। युवा कुंभ में राजनाथ के भाषण के दौरान वहां मौजूद लोगों ने राम मंदिर निर्माण के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। अचानक से लोग कहने लगे, 'मंदिर जो बनवाएगा, वोट उसी को जाएगा।' राजनाथ के साथ-साथ मंच पर मौजूद नेताओं ने नारे लगा रहे लोगों से लगातार बैठने की अपील की लेकिन काफी देर तक नारे लगाए जाते रहे।  इस पर राजनाथ ने कहा, 'बनेगा, बनेगा...बैठ जाइए।' 

राम मंदिर निर्माण पर राजनाथ के इस जवाब के बाद मंदिर के समर्थन में नारे और तेज हो गए। वहीं युवा कुंभ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि वे उसी दल को वोट देंगे जो राम मंदिर का निर्माण कराएगा। मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि ये कार्य जब भी करेंगे, हम ही करेंगे। हमारे सिवा ऐसा कोई नहीं कराएगा।'

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'भारत एक राष्ट्र है, इसकी एक सोच और एक ही संस्कृति है। यहां पर भाषाएं, जाति, क्षेत्र, खान-पान, रंग-रूप, बोली भाषा अलग-अलग हो सकते हैं। भारत राजनीतिक रूप से भले ही अलग-अलग रहा हो, लेकिन इसकी एक हिंदू संस्कृति ही है। इस पर हम सबको गर्व होना चाहिए।' इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग राम और कृष्ण को मिथक मानते रहे हैं, उनके द्वारा जनेऊ दिखाकर और गोत्र बताकर भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।

प्रयागराज (इलाहाबाद) में होने वाले कुंभ से पहले लखनऊ में शनिवार से दो दिवसीय 'युवा कुंभ' कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार को इस कार्यक्रम का आखिरी दिन था और इस दौरान इसमें सिनेमा, साहित्य, खेल जगत की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।