)
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में झरने के तेज बहाव में बहे लोगों को बचाया गया
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में झरने के तेज बहाव में फंसे हुए सभी लोगों को बचा लिया गया है। राहत और बचाव का काम करीब 10 घंटे तक चला। जानकारी दी गई है कि आदी रात के बाद चलाए गए रेस्कयू ऑपरेशन में सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि, “बीएसएफ, एसडीआरएफ, मध्यप्रदेश पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ये मिशन सफल रहा। सभी लोगों को बचा लिया गया है”।
बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पार्वती नदी के झरने में पचास से ज्यादा लोग फंसे हुए थे। पांच लोगों को कल देर शाम हेलीकॉप्टर के जरिए निकाल लिया गया था जबकि देर रात रस्सियों के सहारे 40 और लोगों को बचाया गया। खबरों के अनुसार हादसे में पिकनिक मनाने गए 12 लोग बह गए थे।
शिवपुरी और ग्वालियर के सीमा इलाके में सुल्तानगढ़ पोल पर पिकनिक मनाने आए 12 लोग अचानक पानी बढ़ने से 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए। घटना बुधवार शाम 4 बजे के आसपास की है। 15 अगस्त की छुट्टी होने से यहां पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने और झरने का आनंद लेने आए थे।
शाम हो जाने के बाद अंधेरा होने से हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट करने में समस्या आ रही थी। नजदीके के महाराजगढ़ से हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था की गई थी।