देशभर में पेट्रोल की कीमतें लगातार पांचवें दिन बढ़ी हैं और पिछले फिर 70 रपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गयी हैं वहीं डीजलों की कीमतों में भी लगातार उछाल आ रहा है. डीजल की कीमतें भी 64 रुपए के पार हो गई है.

इसके पीछे पेट्रोलियम कंपनियां तर्क दे रही हैं कि सरकारी कंपनियों का लागत बढ़ने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे इजाफा हो रहा है. हालांकि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ने का नुकसान केन्द्र सरकार को जनता की नाराजगी से उठाना पड़ सकता है. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगातार पांचवें दिन इजाफा हुआ है.

नए साल में इनकी कीमतों में यह छठी वृद्धि है. रविवार को पेट्रोल की कीमतों 49 पैसे और डीजल 59 पैसे इजाफा हुआ है. वहीं आज(15 जनवरी) को इसमें 28 पैसे की वृद्धि दर्ज की गयी है और राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.41 रुपए प्रति लीटर हो गयी है. जबकि डीजल की कीमत में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

दिल्ली में डीजल की कीमत आज 64.47 है और इसमें कल की तुलना में 29 पैसे की वृद्धि हुई है. नए साल में राजधानी से पेट्रोल एक रुपए 84 पैसे और डीजल 2.02 रपए बढ़ चुका है। इससे पहले गत 18 अक्टूबर के बाद पेट्रोलियम कीमतों में गिरावट का एक लम्बा सिलसिला देखा गया था और कुल मिलाकर पेट्रोल 14.54 रपए तथा डीजल 13.53 रपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था. इस क्रम में पेट्रोल और डीजल राजधानी में क्रमश: 68.29 रपए और 62.16 रपए प्रति लीटर पर आ गया था. इन दोनों ईंधनों की कीमतों में लगातार छठे दिन दर्ज की गई बढ़ोतरी.