नई दिल्ली। रूस में एक विमान को आपाततकालीन स्थिति में पायलट ने मक्के के खेत में उतार कर उसमें 233 यात्रियों की जान बचाई। हालांकि विमान उतारने में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। लेकिन पायलट की पूरी दुनियाभर में तारीफ हो रही है। रूस ही नहीं पूरे दुनिया में पायलट लोगों के लिए हीरो बन गया है। ये विमान रूस-एनेक्सिया क्रीमिया के सिम्फ़ेरोपोल जा रहा था।

असल मे ये घटना रूस की जहां पर एक विमान में उड़ान भरते ही उसके इंजन में पक्षियों का झुंड घुस गया और इसके बाद इंजन बंद हो गया। बंद इंजन के बावजूद विमान के पायलट दमीर यूसुपोव ने बड़े सोच समझ कर विमान को मक्के के खेत में उतारा और 233 लोगों की जिंदगी बचाई।

रूस की मीडिया में इसे चमत्कार कहा जा रहा है। क्योंकि बगैर इंजन विमान को सफलतापूर्वक मक्के के खेत में उतारना कोई आसान नहीं था और इसके लिए पायलट की पूरी दुनियाभर में तारीफ हो रही है और मीडिया उन्हें 'हीरो' बता रहा है।

जब विमान में ये घोषणा की गई की विमान का इंजन बंद हो गया है तो यात्रियों की सांसें थम गई थी और जब लोग विमान से उतरे तो उन्हे चमत्कार का एहसास हो रहा था। क्योंकि जिस स्थिति में विमान था अगर पायलट सूझबूझ से काम नहीं लेता तो विमान क्रैश हो सकता था।

लेकिन पायलट ने विमान को आपातकालीन स्थिति में मक्के के खेत पर सफलतापूर्वक उतारा। जानकारी के मुताबिक रुसी विमान में टेकऑफ के कुछ ही समय बाद पक्षी घुस गए थे और इसके बाद विमान का इंजन बंद हो गया। फिलहाल 233 सुरक्षित हैं और इसमें से 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें नौ बच्चे शामिल हैं।

लोग इस हादसे की तुलना में कुछ साल पहले यूएस में हुए उस घटना से कर रहे हैं जब एक विमान को नदी में उतारा गया। साल 2009 में यूएस एयरवेज के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में हुडसन नदी में उतारा गया था। जिसमें सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया था।