नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सप्ताह के आखिरी दिन यानि 9 मार्च को असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी गए। वहां से  वह अरुणाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी बाय-लेन सुरंग (सेला टनल) का उद्घाटन किया। इसके अलावा आज दिन भर प्रधानमंत्री के कई कार्यक्रम हैं। जो असम से शुरू होकर यूपी के वाराणसी में खत्म होंगे।

काजीरंगा नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने की हाथी की सवारी
महाशिवरात्री के दिन पूर्वोत्तर दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले असम पहुंचे था। आज 9 मार्च को पीएम मोदी सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी पर गए। वहां पर उन्होंने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज में हाथी की सवारी की। इसके बाद वह वन अधिकारियों के साथ उसी रेंज में जीप सफारी पर गए। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, "आज सुबह मैं असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में था। हरी-भरी हरियाली के बीच स्थित यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल राजसी एक सींग वाले गैंडे सहित विविध वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है।"

 

पीएम मोदी ने सेला सुरंग को बताया इंजीनियरिंग का चमत्कार
इसके बाद पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश में बनाई गई सेल सुरंग का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेला सुरंग एक इंजीनियरिंग चमत्कार है, जो अरुणाचल प्रदेश में सेला दर्रे के पार तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए बनाई गई है। करीब 825 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सुरंग देश के लिए रणनीतिक महत्व भी रखती है। इसका शिलान्यास पीएम मोदी ने 2019 में किया था।

 

प्रधानमंत्री ने कहा "तीसरे टर्म में फिर आऊंगा सेला"
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसा, कहा "कांग्रेस ने सीमावर्ती क्षेत्रों को अविकसित रखने की कोशिश की। सेला सुरंग पहले भी बनाई जा सकती थी, लेकिन उनकी प्राथमिकता अलग थी। वे सोचते थे कि अरुणाचल में केवल दो लोकसभा सीटें हैं, इतना काम क्यों करें? मैं लोगों से वादा करता हूं सेला में मैं अपने तीसरे कार्यकाल में फिर आऊंगा,"।

 

अरुणाचल को 10,000, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम को  55,600 करोड़ की सौगात
कार्यक्रम में उन्होंने 10,000 करोड़ रुपये की उन्नति योजना की भी शुरुआत की। इसके अलावा पीएम मोदी ने मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 55,600 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित कीं।

 

स्टैच्यू आफ वेलोर का उद्घाटन
पीएम मोदी आज दोपहर जोरहाट में महान अहोम जनरल लाचित बरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ वेलोर' का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वह जोरहाट जिले के मेलेंग मेटेली पोथार का दौरा करेंगे और लगभग 18,000 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

 

पश्चिम बंगाल होते हुए पीएम मोदी शाम को पहुंचेंगे बाबा की नगरी वाराणसी
अरुणाचल से वह शाम को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जाएंगे। पश्चिम बंगाल में 4,500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी शाम करीब 7 बजे अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। रविवार को पीएम मोदी शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और उत्तर प्रदेश में 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें....

First National Creators Award 2024: महिला कंटेंट क्रिएटर के आगे भर आया पीएम मोदी का गला, झुककर किया नमन

काजीरंगा में मोदी की बेहतरीन तस्वीरें, जंगल में घुसते ही PM ने थामा कैमरा