नई दिल्ली। 73 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लाल किले  की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जो कार्य पिछले 70 सालों से नहीं हुआ उसे हमारी सरकार ने 70 दिन में कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले सत्तर साल से जम्मू कश्मीर की लोगों के सपना को दबा कर रखा गया था और अब हम उनके सपनों को पूरा करेंगे।

लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर कहा कि भारत का विभाजन हुआ  लाखों करोड़ों लोग आए। जो जम्मू -कश्मीमर में बस गए उन्हें  कोई अधिकार नहीं मिला। पिछले 70 सालों में आतंकवाद, भ्रष्टानचार ने जम्मूि-कश्मीर के लोगों को अधिकारों से वंचित कर दिया था। वहां पर रहने वाले गुजर, बकरवाल, गद्दी जाति के लोगों को भी राजनीतिक अधिकार मिलने चाहिए थे, जो उन्हें नहीं मिले और उनके सपनों को कुचल दिया गया था।

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मूं-कश्मीपर और लद्दाख के लोगों की उम्मीेदें और सपने पूरे हों और ये हमारा दायित्व  है, इसके लिए 130 करोड़ देशवासियों ने इस जिम्मेयदारी को उठाया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम समस्याजओं को न तो टालते और न ही पालते हैं और जो काम 70 सालों में नहीं हुआ वह  नई सरकार में 70 दिन में कर दिया। राज्य से अनुच्छेोद 370 और 35A को हटाने का काम संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत से पारित कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपनों को पूरा किया है।

तीन तलाक पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महिलाएं कभी भी तीन तलाक की शिकार हो सकती है, ये भय उन्हें  जीने नहीं देता । विश्व के कई इस्लामिक देशों से ये कुप्रथा को खत्मी हो चुकी है। जब हम सती प्रथा और  भ्रूण हत्याह को रोक सकते हैं तो क्योंे न हम तीन तलाक के खिलाफ भी आवाज उठाएं। हमारी मुस्लिोम बेटियां, हमारी बहनों पर हमेशा ही तीन तलाक की तलवार लटकती रहती थी।

लोकसभा चुनाव पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चुनाव में मैंने देखा, न मोदी चुनाव लड़ रहा था न विपक्ष चुनाव लड़ रहा था, बल्किो जनता चुनाव लड़ रही थी। उन्होंने कहा कि हम भी देश बदल सकते हैं। 130 करोड़ लोगों ने हमें नई ताकत दी, नया विश्वासस दिया. सबका साथ, सबका विकास का नारा लेकर चले थे, लेकिन 5 साल में ही सबका विश्वास भी हमें हासिल हो गया।

उन्होंने अपने 70 दिनों के कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए भी हमने कानून बनाया है। यही नहीं अलग जलशक्ति् मंत्रालय बनाया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना शुरू की गई है। इसके साथ ही मेडिकल एजुकेशन के लिए हमने कानून बनाए हैं।