केदारनाथ/ उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बारिश होने के बावजूद ध्यान गुफा में पहुंच गये। यहां उन्होंने पूरी रात बिताई। यह गुफा मुख्य मंदिर से लगभग डेढ़(1.5) किलोमीटर दूर है। पीएम पहाड़ी रास्तों पर चलकर यहां पहुंचे। जब वह यहां आए तो उन्होंने कुछ मीडिया कर्मियों को फोटो लेने की इजाजत दे दी। लेकिन इसके बाद वहां किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। पीएम पूरी रात इसी ध्यान गुफा में रहे।  

हालांकि दोपहर होते होते केदारनाथ क्षेत्र में बारिश शुरु हो गई थी। लेकिन खराब मौसम के बावजूद पीएम ने अपना कार्यक्रम नहीं बदला। वह छाता लगाकर पैदल चलते हुए ध्यान गुफा में पहुंचे। 

ध्यान गुफा एक पहाड़ी पर स्थित है, जो कि पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी है। मुख्य मंदिर से इसकी दूरी लगभग डेढ़(1.5) किलोमीटर है। यह गुफा केदारनाथ में आए भीषण भूकंप और भूस्खलन के बाद तबाह हो गई थी। लेकिन बाद में पीएम के विशेष अनुरोध पर इसे फिर से बनाया गया। 

ध्यान गुफा के पुनर्निर्माण पर साढ़े आठ(8.5) लाख रुपए खर्च किए गए। प्रधानमंत्री लगभग 20 घंटे तक इस ध्यान गुफा में अकेले रहेंगे। इस दौरान उनकी सिक्योरिटी में तैनात जवान बाहर से उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। 

पीएम मोदी की शिवभक्ति के किस्से हैं मशहूर, जानने के लिए यहां क्लिक करें

ध्यान गुफा के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने लगभग डेढ़ घंटे तक केदारनाथ इलाके में चल रहे पुनर्निर्माण के कामों का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने सेफ हाउस में कुछ देर के लिए आराम किया। 

इसके बाद वह ध्यान गुफा के लिए रवाना हुए। जहां पीएम के रहने के लिए पहले से उनका सामान पहुंचाया जा चुका था। 
इससे पहले पीएम मोदी ने लगभग 17 मिनट तक केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने केदारेश्वर भगवान शिव पर बाघंबर और पीतल का घंटा चढ़ाया। इस घंटे का वजन पूरे 100 किलो यानी एक क्विंटल है। 

अगर आप भी करना चाहते हैं पीएम की तरह केदारनाथ में ध्यान, तो यहां क्लिक करें