नेशनल डेस्क। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने काफिले को किनारे कर एंबुलेंस को निकलने के लिए रास्ता दिया। प्रधानमंत्री का ये रूप देख वाराणसी लोग खूब खुश हुए वहीं। बता दें, वाराणसी एयरपोर्ट से पीएम सड़क मार्ग से होते हुए छोटा कटिंग मेमोरियल जा रहे थी। जब पीएम का काफिला गिलट बाजार से गुजर रहा था तबी वहां पीछे से एंबुलेंस आ गई। जिसके बाद प्रधानमंत्री के काफिले ने एंबुलेंस को निकलने का रास्ता दिया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगाते दिखाई दिए। 

पीएम मोदी का पुष्पावर्षा से भव्य स्वागत

गौरतलब है, पीएम मोदी दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी एयरपोर्ट से लेकर छोटा कटिंग मेमोरियल तक पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 10 क्विंटल से ज्यादा गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया गया। वहीं पीएम मोदी ने भी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी के साथ अभिवादन स्वीकार किया। 

काशी को 19 हजार करोड़ की सौगात

इसके साथ ही पीएम मोदी शिव की नगरी काशी को 19 हजार करोड़ की सौगात देंगे। वहीं वह काशी तमिल संगमम-2 में शामिल होंगे तथा स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण के अलावा  वह जनसभा को संबोधित भी करेंगे। 

ये भी पढ़ें- रामभक्तों के लिए आसान होगा अयोध्या का सफर, रेलवे चलाएगा एक हजार ट्रेनें, जानें क्या होगा रूट