नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूएई पहुंच गए हैं। वह यूएई की यात्रा के वह रविवार को फ्रांस लौटने से पहले बहरीन जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वह वहां पर श्री कृष्ण मंदिर का उद्घाटन करेंगे। दो सौ साल पुराने इस मंदिर का पुनरूद्धार किया गया है और इसमें 42 लाख डालर की लागत आई है। पीएम नरेन्द्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो बहरीन की यात्रा पर जाएंगे। 

तीन देशों की यात्रा के दौरान आज पीएम नरेन्द्र मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद यूएई पहुंच गए हैं। यूएई यात्रा के बाद वह रविवार को बहरीन में मंदिर का उद्घाटन के बाद फिर फ्रांस वापस जाएंगे और वहां बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी बहरीन की राजधानी मनामा स्थित इस 200 साल पुराने भगवान श्रीकृष्ण जी के मंदिर का उद्घाटन करेंगे। 42 लाख डॉलर की लागत से नवीनीकरण किया जा रहा है। पीएम मोदी भारतीय इतिहास में बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।

बहरीन की यात्रा में पीएम मोदी शाह शेख हमाद बिन इसा अल खलीफा से मुलाकात करेंगे और फिर जी7 की शिखर बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को फ्रांस लौटेंगे। पीएम मोदी खाड़ी क्षेत्र में सबसे पुराने श्रीनाथजी के मंदिर के पुनरुद्धार करेंगे। मोदी की बहरीन यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की यह पहली यात्रा होगी।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मनामा में थाटई हिंदू व्यापारी समुदाय इस मंदिर का पुनरूद्धार कर रहा है, जो यहां पर काफी प्रभावशाली व्यापारी वर्ग माना जाता है। थाटई हिंदू व्यापारी समुदाय के अध्यक्ष बॉब ठाकेर के मुताबिक इस मंदिर को 45 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में तीन मंजिला भवन में बनाया गया है और यहां पर पुजारियों के रूकने के साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों के लिए शादी करने की भी सुविधा होगी। इस मंदिर में एक नॉलेज सेंटर के अलावा मंदिर से जुड़ा एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा।