नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायेद से नवाजा जाएगा। पीएम नरेन्द्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जिन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी आज यूएई में रुपे कार्ड को भी लॉन्च करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस से यूनाइटेड अरब अमीरात पहुंच गए हैं। शनिवार की देर रात पीएम मोदी का यूएई में शानदार स्वागत हुआ और संयुक्त अरब अमीरात उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायेद से पुरस्कृत करेगा। पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं जिन्हें इस सम्मान से नवाजा रहा है।

इससे पहले भी पीएम मोदी को कई अन्य देशों के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही आज पीएम मोदी यूएई में रुपे कार्ड भी लॉन्च करेंगे। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की जयंती पर आज पीएम मोदी क्रॉउन प्रिंस के साथ संयुक्त रुप एक डाक टिकट भी जारी करेंगे। इसके बाद  पीएम मोदी बहरीन की यात्रा पर जाएंगे। जहां वह कल किसी भी मुस्लिम देश में दो सौ साल पुराने श्रीकृष्ण मंदिर के पुर्नरूद्धार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे। 

आज पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के दौरान अबूधाबी के क्राउन प्रिंस, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे। वह दोनों देशों के बीच कैशलेस लेनदेन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए औपचारिक रूप से रूपे कार्ड भी जारी करेंगे।

इन देशों को मिला है ये पुरस्कार 

पीएम नरेन्द्र मोदी को सिर्फ 6 सालों में विश्व के छह देशों ने अपने देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। आज मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात पीएम मोदी को सम्मानित करने जा रहा है। हालांकि इससे पहले यूएई रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन,इंग्लैंड की महरानी एलिजाबेथ द्वितीय,चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इस पुरस्कार से सम्मानित कर चुका है और आज ऑर्डर ऑफ जायेद से पीएम नरेन्द्र मोदी को नवाजा जाएगा। हालांकि सउदी अरब अपने देश का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ अब्दुल अजीज अल सउद 2016 में पीएम मोदी को दे चुका है।

पिछले छह सालों में इन देशों से पीएम मोदी को मिला है पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज ऑर्डर ऑफ जायेद से यूएई में नवाजा जाएगा।  इससे पहले पीएम मोदी को अफगानिस्तान का ऑर्डर ऑफ गाजी आमिर अमानुल्ला खान, फिलिस्तीन ने ग्रैंड कॉलर ऑफ फिलिस्तीन, दक्षिण कोरिया का सियोल शांति पुरस्कार, रूस का सबसे बड़ा सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयूज अवॉर्ड, मालदीव का ऑर्डर ऑफ निशानिजुद्दीन पुरस्कार 8 जून 2019 को पीएम मोदी को मिला था।