वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 22 फरवरी की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। उन्होंने रात में ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नवनिर्मित शिवपुर - फुलवरिया- लहरतारा फ्लाईओवर और सड़क का निरीक्षण किया।

पीएम मोदी तीन कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

23 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए बीएचयू में जाएंगे। उसके बाद संत गुरु रविदास जन्मस्थली पर पूजा और दर्शन करने के लिए 11:15 बजे पहुंचेंगे संत गुरु रविदास की 647वी जयंती के  उपलक्ष्य में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में भी वह प्रतिभा करेंगे। इस दौरान वाराणसी की जनता को 1:45 बजे दोपहर में वह करीब 13202 करोड रुपए की 36 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे साथ ही अमूल के करखियाव डेयरी प्लांट उद्घाटन करेंगे।


रात 10 बजे बाबतपुर हवाई डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ सीएम योगी ने किया पीएम का स्वागत
बृहस्पतिवार की रात में 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सहयोगी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ उनका स्वागत किया। उसके बाद प्रधानमंत्री ने करीब 25 किलोमीटर का रोड शो किया। रात करीब 11:00 बजे बारे का गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने रात में विश्राम किया। इसके पहले उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ फुलवरिया फ्लाई ओवर परीक्षण करने पहुंचे। जहां मोदी और योगी को देखकर लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए वहां आसपास के लोगों की भीड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।


360 करोड रुपए की लागत से बने फुलवरिया फ्लाई ओवर ब्रिज से घट गई बीएचयू-हवाई अड्डे की दूरी
करीब 360 करोड रुपए की लागत से बनाई गई सड़क और फुलवरिया फ्लाई ओवर ब्रिज के बन जाने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बाबतपुर हवाई अड्डे के बीच की दूरी आधे घंटे काम हो गई है। पहले जहां भू से वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुंचने के लिए तकरीबन 75 मिनट लगते थे। अब इस सड़क से जाने पर मात्र 45 मिनट का समय लगता है इसी तरह यह लहरतारा और कचहरी के बीच की दूरी को भी आधे घंटे से घटा करके 15 मिनट कर दी है।

ये भी पढें...

CJI डीवाई चंद्रचूड़ के फिटनेस मंत्र: 64 वर्ष की उम्र में भी रोज 3.30 बजे उठकर नियमित योगाभ्यास शाकाहारी आहार