बीजेपी के दिग्गज नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी को केंद्र सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का फैसला लिया है। अटल बिहार बाजपेयी सरकार में वह देश के डिप्टी पीएम भी रहें।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करेगी। पीएम मोदी ने ट्विट करते हुए कहा है कि मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस सिलसिले में उनसे बात कर बधाई दी।
 

Scroll to load tweet…

 

कौन हैं लालकृष्ण आडवाणी?

लाल कृष्ण आडवाणी देश के सातवें डिप्टी पीएम रहें। उनका जन्म 8 नवम्बर 1927 को कराची में हुआ था। हिंदू सिंधी परिवार में जन्म आडवाणी की शुरुआती शिक्षा कराची के सेंट पैट्रिक हाईस्कूल से हुई। उनके पिता किशनचंद आडवाणी पेशे से एक उद्यमी थी। मां ज्ञानी देवी थी। भारत और पाकिस्तान का बंटवारा होने के बाद उनका परिवार मुंबई में बस गया। फिर उन्होंने लॉ कॉलेज ऑफ द बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली। परिवार में पत्नी कमला, बेटा जयंत आडवाणी और बेटी प्रतिभा आडवाणी हैं।

भारत के गृह मंत्री भी रहें

अटल बिहार बाजपेयी सरकार में 2002 से 2004 के बीच लाल कृष्ण आडवाणी देश के डिप्टी पीएम थे। 1998 से 2004 के बीच नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में गृहमंत्री भी रहें। भारतीय जनता पार्टी की नींव रखने वालों में शामिल रहे लाल कृष्ण आडवाणी ने 10वीं और 14वीं लोकसभा के दौरान विपक्ष के नेता के रूप में मजबूत भूमिका निभाई।  आडवाणी ने अपना कॅरियर आरएसएस से शुरु किया था। 2015 नें उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया था।

ये भी पढें-यूपी के इस गांव को कहा जाता है IAS-PCS की फैक्ट्री, जानिए क्यों?