प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि जो युद्ध में पराजित हो गये हैं वह अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए छद्म युद्द किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध सरकारें नहीं बल्कि पूरा देश लड़ता है।

उन्होंने कहा कि कारगिल में देश को मिल जीत, भारत के वीर बेटे, बेटियों के अदम्य साहस की जीत थी। पीएम मोदी ने कहा कि अपना रक्त बहाकर जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए न्यौछावर किया, उन महान वीरों को जन्म देने वाली वीर माताओं को मैं नमन करता हूं।

आज कारगिल विजय दिवस के बीस साल पूरे हो जाने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह के लिए पहुंचे।

उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्ध सरकारें नहीं लड़तीं, बल्कि पूरा देश लड़ता है। कारगिल युद्ध में भारत के सामर्थ्य, संयम और भारत के संकल्पों की जीत हुई थी।

मैं उन वीर माताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने उन वीर शहीदों को जन्म दिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के समय अटल जी ने कहा था कि हमारे पड़ोसी को लगता था कि कारगिल को लेकर भारत प्रतिरोध करेगा, विरोध प्रकट करेगा और तनाव से दुनिया डर जाएगी।

लेकिन कई युद्धों में पराजित होने वाले लोग लोग आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मौके पर मैं उन सभी शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने कारगिल की चोटियों से तिरंगे को उतारने के षड़यंत्र को असफल किया।

इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया क्योंकि मानवता के हित और शांतिपूर्व आचरण हमारे संस्कारों में है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ही कश्मीर को लेकर साजिश और छल करता है। तीन बार यानी 1948, 1965, 1971 में भी उनसे यही किया था। लेकिन 1999 कारगिल युद्ध में उसका छल जगजाहिर हो गया और अब आगे वह इस तरह की हिमाकत नहीं करेगा।