मिशन 2019 को ध्यान में रखकर पूर्वांचल के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास से दूर रहे इस इलाके में सौगातों की झड़ी लगा दी। अपने दो दिवसीय दौरे पर निकले प्रधानमंत्री ने शनिवार को आजमगढ़ से इलाके को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात दी। तो अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम ने वाराणसी बलिया ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 
पीएम ने बहुप्रतीक्षित वाराणसी छपरा विद्युत रेलखंड का शुभारम्भ करने के साथ ही वाराणसी के राजा तालाब में बने कार्गो सेंटर का उद्घाटन किया। इसी क्रम में अपने दो दिवसीय पूर्वांचल यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी मिर्जापुर में 4 बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी।
मिर्जापुर में पीएम मोदी ने बाणसागर परियोजना के उद्घाटन के साथ-साथ 108 जन औषधि केंद्र, मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और चुनार में बनारस और मिर्जापुर को जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन किया। 
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को भी संवोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र हमेशा से संभावनाओं का क्षेत्र रहा है। पहले इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं हुआ, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद विकास होता दिख रहा है। 
उन्होंने कहा कि बीते 2 दिनों में इस क्षेत्र के लिए विकास से जुड़ी तमाम परिजानाओं की शुरुआत की गई या फिर उन्हें जनता को समर्पित किया गया है।
बाणसागर परियोजना के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर यह योजना पहले शुरू हो जाती तो किसानों की बहुत लाभ होता। उन्होंने कहा कि 40 साल पहले इस परियोजना का शिलान्यास हुआ था लेकिन काम शुरू होते-होते 20 साल निकल गए। उन्होंने कहा कि 2014 में हमारी सरकार बनने के बाद इस तरह की योजनाओं पर ध्यान देना शुरू किया 
पीएम मोदी ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि बीते 2 साल में भारत में 5 करोड़ लोग भीषण गरीबी से बाहर निकले हैं. इसमें सरकार की योजनाओं का भी बड़ा प्रभाव है जो गरीबों का खर्च कम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग आजकल किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उनसे आपको पूछना चाहिए कि आखिर क्यों उन्हें अपने शासन काल में देश भर में फैली इस तरह की अधूरी सिंचाई परियोजनाएं नहीं दिखाई दीं? क्यों ऐसे कार्यों को अधूरा ही छोड़ दिया गया।