बागपत: यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम के हाथ उस वक्त एक बड़ी सफलता लगी, जब देर रात पुलिस की टीम ओर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।  पुलिस की गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए। लेकिन उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। 

पकड़े गए 6 बदमाश दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में हाइवे पर ट्रक लूटने की वारदातो को अंजाम देते थे फिलहाल पुलिस बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा के फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ कोतवाली बागपत इलाके के बन्दपुर मोड़ के पास हुई। जहां पर स्वाट टीम को मुखबिर से क्षेत्र में हथियारों से लैस बदमाशों की सूचना मिली थी। इसके बाद स्वाट टीम ने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। 

 तभी दिल्ली की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया जिसमें 7 बदमाश मय असलहों के सवार थे। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी ओर जंगलो की ओर भागने लगे।  जिसके बाद पुलिस जवाबी फायर किया। लेकिन 4 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए थे ओर पुलिस ने 2 अन्य बदमाशों समेत 6 बदमाशों नईम , मोहसिन , नजाकत , शकील , समीर ओर वासिल को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया है। 

 पकड़े गए बदमाश दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में हाइवे पर ट्रक लूट की वारदातों को अंजाम देते थे फिलहाल पुलिस ने बदमाशो को गिरफ्तार कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है ।