नई दिल्ली। अकसर फिल्मों में इस तरह की कहानियां दिखाई जाती हैं जहां पर एक पुलिस अफसर या पुलिस कर्मी को गैंगस्टर से प्यार हो जाता है। लेकिन क्या ऐस हकीकत में होता जहां ये मालूम होता है कि सामने वाला गैंगस्टर है और कभी न कभी पुलिस की गोली का शिकार हो सकता है। लेकिन पुलिस कांस्टेबल उसके बाद भी उसे अपना दिल दे बैठती है। जी हां ये कहानी नहीं बल्कि सच है।

एक ऐसी लव स्टोरी यूपी के ग्रेटर नोएडा में देखने को मिल रही है जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने हिस्ट्रीशीटर के साथ शादी की है। ये शादी भी ऐसी नहीं बल्कि दोनों में पहले प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

फिलहाल ये मामले राज्य के पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ और इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मेरठ जोन के आईजी ने इसके लिए जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर राहुल ठसराना ने एक महिला कांस्टेबल पायल के साथ शादी की है। इन दोनों की जान पहचान राहुल ठसराना को कोर्ट की पेशी के दौरान बढ़ी और फिर दोनों में प्यार हो गया।

हालांकि पुलिस विभाग को ये नहीं मालूम का पायल नाम की ये महिला कांस्टेबल कहां पर पोस्टिंग में है। लेकिन इसकी पड़ताल की जा रही है। शादी की फोटो भी पुरानी ही बताई जा रही है। पायल और राहुल गी की मुलाकात सूरजपुर अदालत में एक लॉकअप के आर-पार खड़े रहने के दौरान हुई थी।

दोनों ही एक दूसरे को दिल दे बैठे और अब दोनों ने शादी कर ली है। राहुल एनसीआर के एक खतरनाक गिरोह का सदस्य है जबकि महिला यूपी पुलिस की कांस्टेबल है। महिला कांस्टेबल ने दनकौर के हिस्ट्रीशीटर से शादी की दो पुलिस विभाग में हडकंप मच गया गया।

फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक पायल के परिवार कई लोगों से रंजिश चल रही है। जिसके कारण उनसे राहुल से शादी की। क्योंकि राहुल का इस इलाके में खौफ है।