पुलिस के मुताबिक अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 2 शार्प शूटरों और सुषमा के लिव इन पार्टनर गजेंद्र भाटी को गिरफ्तार किया है। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी ने वैभव कृष्ण ने बताया कि 1 अक्टूबर बीटा 2 थानाक्षेत्र में रागिनी गायिका सुषमा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लिहाजा पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी। असल में ये एक तरह से हाईप्रोफाइल मामला था। जिसको लेकर नोएडा से लेकर लखनऊ तक चर्चा चल रही थी।
नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रागिनी गायिका सुषमा की हत्या का खुलासा हो गया है। नोएडा में हुए सनसनीखेज हत्या के मामला में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने सुपारी लेकर सुषमा की हत्या की थी। पुलिस का कहना है कि सुषमा की हत्या उसके लिव इन पार्टनर ने कराई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि संपत्ति के लिए सुषमा अपने साथी गजेन्द्र भाटी को ब्लैकमेल कर रही थी। जिसके बाद उसने सुषमा की हत्या की साजिश रची।
पुलिस के मुताबिक अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 2 शार्प शूटरों और सुषमा के लिव इन पार्टनर गजेंद्र भाटी को गिरफ्तार किया है। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी ने वैभव कृष्ण ने बताया कि 1 अक्टूबर बीटा 2 थानाक्षेत्र में रागिनी गायिका सुषमा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लिहाजा पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी। असल में ये एक तरह से हाईप्रोफाइल मामला था। जिसको लेकर नोएडा से लेकर लखनऊ तक चर्चा चल रही थी।
पुलिस का दावा है कि सुषमा की हत्या उसके लिव इन पार्टनर ने कराई थी। इसके लिए उसने शुटरों को आठ रुपये की सुपारी थी। पुलिस का कहना है कि रविवार को दोनों शार्प शूटरों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई और इसमें दोनों के पैर पर गोली लगी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों शार्प शूटर्स ने पुलिस पर भी फायरिंग की। वैभव कृष्ण के मुताबिक पुलिस को उसके मुखबिरों से खबर मिली कि सुषमा की हत्या करने वाले शूटर बीटा थाना क्षेत्र में फॉर्च्युनर कार से घूम रहे हैं।
लिहाजा पुलिस टीम को लगाया गया। तभी पुलिस टीम ने सर्विस रोड पर घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों पर भी गोली लगी। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार, एक पिस्टल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
Last Updated Oct 7, 2019, 8:12 AM IST