नई दिल्ली: पूरी दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ व्यंगात्मक पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में केजरीवाल को दिल्ली का सबसे बड़ा लुटेरा बताया गया है। 

केजरीवाल के खिलाफ यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगवाया है। इन पोस्टरों के जरिए सिरसा उन आरोपों की तस्दीक कर रहे हैं। जो कि बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार पर लगा रही है। 

दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाले किए जाने का आरोप लगाया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का गठजोड़ स्कूल बनवाने के नाम पर भ्रष्टाचार कर रहा है। बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने स्कूलों में नर्सरी कक्षा के 366 कमरों का निर्माण कराया है जिसमें एक कमरे की लागत 28 लाख 70 हजार रुपए आई है। 

बीजेपी के इन्हीं आरोपों के समर्थन में अकाली दल के विधायक सिरसा ने यह पोस्टर लगवाए हैं। जिसमें कहा गयआ है कि भ्रष्टाचार को मिटाने आई पार्टी सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी बन गई है। 

शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा में दिल्ली में कई जगहों पर जो पोस्टर लगवाए हैं, उसमें लिखा गया है कि दिल्ली का सबसे बड़ा लुटेरा अरविंद केजरीवाल। 

दिल्ली बीजेपी ने आरटीआई से निकलवाई हुई जानकारी के आधार पर यह आरोप लगाया है कि स्कूलों में कमरे बनवाने के नाम पर आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार कर रही है। 

उधर आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों पर कड़ा रुख अपनाया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश वर्मा और विधयाक विजेंद्र गुप्ता को कानूनी नोटिस जारी किया है। उनका कहना है कि आरोप सोची-समझी साजिश का हिस्सा है और तीनों नेता अभिव्यक्ति की आजादी की सीमा का उल्लंघन कर रहे हैं। अगर तीनों नेताओं ने 48 घंटे में माफी नहीं मांगी तो अपराधिक मुकदमा दर्ज भी कराया जा सकता है। 

लेकिन आम आदमी पार्टी के धमकियों की परवाह किए बगैर दिल्ली बीजेपी इस मामले में लोकायुक्त के पास भी शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में जुटी हुई है। 

दरअसल दिल्ली में विधानसभा चुनाव जल्द आने वाले हैं और इसी को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियां कर रही हैं।