पटना। राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से काफी समय पहले ही राजनैतिक दलों के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। जहां जदयू ने ‘क्यों करें विचार, ठीक तो है नीतीश कुमार’ के स्लोगन से पोस्टर जारी किया तो वहीं राजद ने इसके काउंटर में ‘क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार’ के स्लोगन का पोस्टर जारी किया है।

लेकिन बिहार में शुरू हुए इस पोस्टर का जनता मजा ले रही है। क्योंकि ये पोस्टर अलग अलग दावे कर रहे हैं। असल में अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए राज्य के दो बड़े राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव काफी अरसे के बाद सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद तेजस्वी ने पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखी थी। इस बात को लेकर पार्टी के ज्यादातर नेता उनसे नाराज चल रहे थे।

वहीं जदयू भी चुनाव की तैयारी में है। इसके लिए पार्टी ने नीतीश कुमार से फिर से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है। हालांकि माना जा रहा है कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे। जबकि राजद की अगुवाई में लोकसभा चुनाव के लिए बना महागठबंधन एक तरह से टूट गया है। कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी ने तेजस्वी यादव को इस महागठबंधन का नेता मानने से इंकार कर दिया है। लिहाजा अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि विपक्षी दल किसके बैनर तले चुनाव लड़ेंगे।

फिलहाल जदयू ने पोस्टर जारी कर बिहार की जनता को लुभाने की कोशिश की है। ये पोस्टर बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुस्कान वाले बड़े फोटो के साथ पार्टी मुख्यालय के बाहर लगाया गया है। वहीं जदयू के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने इसके जवाब में एक बड़ा पोस्टर लगाया है, जिस पर लिखा है क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार। इस पोस्टर पर बिहार राज्य के नक्शे पर चमकी बुखार, बाढ़, हत्या, डकैती, सुखाड़ भी लिखा गया है। इसके साथ ही पटना में जदयू ने बिहार में बहार है,नीतीशे कुमार है का लंबा सा पोस्टर भी चस्पा किया है। यही नहीं इन दो पोस्टर के अलावा जदयू ने तीसरा पोस्टर भी लगाया है जिस पर लिखा है सच्चा है, अच्छा है नीतीश के साथ चलो।