नई दिल्ली। क्या उत्तर कोरिया सत्ता संघर्ष होने वाला है।  किम जोंग के खराब स्वास्थ्य की अटकलों को बीच उनके चाचा किम प्योंग इल सत्ता का नया केन्द्र बन के उभर रहे हैं। जबकि अभी तक माना जा रहा था कि किम जोंग के बाद उनकी बहन सत्ता पर काबिज होंगी और पिछले कुछ समय से वह कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गई हैं। फिलहाल कहा जा रहा है कि अब उत्तरी कोरिया में सत्ता संघर्ष छिड़ सकता है क्योंकि सत्ता की लड़ाई किम जोंग की बहन किम यो जोंग और उनके चाचा  किम प्योंग इल के बीच होना तय है।

असल में दुनिया के सामने सस्पेंस बने हुए किम जोंग के बीमार होने से लेकर उनकी मौत की चर्चा दुनिया भर की मीडिया में हो रही है। क्योंकि किम जोंग 15 अप्रैल को देश के नेशनल हॉलीडे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के जरिए जो खबरें आ रही हैं। उसके मुताबिक किम जोंग अपना इलाज करा हैं और उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। पिछले दिनों ही चीन में चिकित्सकों का एक दल उत्तरी कोरिया भेजा था। जिसके बाद माना जा रहा था कि जोंग की हालत खराब है। मीडिया में जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक एक ऑपरेशन के बाद उत्तरी कोरिया के तानाशाह शासक की तबीयत बिगड़ गई है।

किम जोंग की बहन किम यो जोंग कुछ समय पहले तक अपने भाई राजनैतिक सलाहकार होने के ही उनकी सुरक्षा का भी जिम्मा उठाती थी। लेकिन हाल ही में उन्हें देश में फैसले लेने वाली सबसे बड़े संगठन पोलितब्यूरो का सदस्य बना गया था। इसके बाद वह किम के बात ताकतवर नेता के तौर पर उभर रही थी। वहीं उत्तरी कोरियाई जानकारों का मानना है कि देश के सर्वोच्च नेता का चुनाव उत्तर कोरियाई संसद सुप्रीम पीपल्स एसेंबली करती है और इसमें किम के परिवार का ही दखल है। जो देश की दिशा और दशा तय करता है।

उत्तर कोरिया में किम की छोटी बहन बहन किम यो जोंग को कुछ समय पहले तक किम जोंग के बाद सबसे ताकतवर माना जाता था। लेकिन अब उसके साथ उसके चाचा किम प्योंग इल को इस रहस्य भरे देश के अगले उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है। ये चर्चाएं और तब तेज हो गई जब से किम जोंग अपने दादाजी और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग के जन्मदिवस समारोह से गायब रहे। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का कहना है कि किम की हार्ट सर्जरी हुई है और इसके बाद उनकी स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है।

उनका ये भी कहना है कि किम का ब्रेन डेड हो गया है। वहीं दक्षिण कोरियाई एक वेबसाइट का कहना है कि फिलहाल किम स्वस्थ है। किम के चाचा पूर्व नौकरशाह किम प्योंग इल उत्तर कोरिया के राजदूर रहे हैं और सत्ता में भी पकड़ रखते हैं। हालांकि कि किम के सौतेले चाचा है। लेकिन पुरुष होना उनका पलड़ा  भारी करता है। क्योंकि उत्तरी कोरिया की सोच पुरुष प्रधान है। इसके साथ ही प्योंग के बारे में एक बात और पक्ष में जाती है कि वह राजदूत से पहले सेना प्रमुख भी रह चुके थे। लेकिन किम के पिता को जब लगा कि वह उनके लिए मुसीबत बन सकते हैं तो उन्हें राजदूत बनाकर भेज दिया गया। ताकि देश के आंतरिक मामलों में उनका दखन न पड़े।