गोवा में प्रमोद सांवत सरकार में हाल ही में कांग्रेस से आए चार विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। जबकि सत्ता पर काबिज भारतीय जतना पार्टी मौजूदा चार मंत्रियों से इस्तीफा लेगी। इसके लिए बीजेपी ने कर्नाटक के कांग्रेस के बागी विधायकों को भी संदेश दे दिया है। हाल में कांग्रेस के दस विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। जिसके बाद बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बन गयी थी।

कांग्रेस के दस विधायकों ने पिछले दिनों पार्टी से इस्तीफा दे कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। राज्य में कांग्रेस के 15 विधायक थे और दस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के महज पांच विधायक ही बचे हैं। फिलहाल अब राज्य की प्रमोद सावंत सरकार ने कांग्रेस से आए दस विधायकों में से चार विधायकों को मंत्री बनाने का फैसला किया है।

लिहाजा इसके लिए अब बीजेपी मौजूदा चार मंत्रियों से इस्तीफे लेगी। राज्य में बीजेपी के अब 27 विधायक हो गए हैं जबकि सरकार चलाने के लिए 21 विधायकों का समर्थन चाहिए। राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कैबिनेट में चार नए मंत्रियों को शामिल करने जा रहे हैं।

सावंत ने अभी तक सरकार को समर्थन दे रही जीएफपी के तीन विधायकों और एक निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे से कैबिनेट से इस्तीफा देने को कहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने वाले तीन और विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे।

फिलहाल कैबिनेट से हटाई जा रही गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने साफ किया है कि वह एनडीए के साथ हैं और बीजेपी से बातचीत करने के बाद ही वह गोवा सरकार में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता और गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने नौ विधायकों के साथ ही बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद गोवा के 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस की संख्या केवल पांच रह गई है।