कुछ दिनों पहले ही प्रशांत किशोर ने राजनीति में आने की अटकलों को खारिज कर दिया था। प्रशांत किशोर पहली बार तब चर्चा में आए थे जब 2014 के चुनाव प्रचार में बीजेपी के चुनाव का प्रबंधन देखने की जिम्मेदारी मिली थी।
पटना: आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर पटना में जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशातं किशोर जेडीयू में शामिल हो गए। बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर हो रही है। माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर बड़ी जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है। नीतिश कुमार प्रशांत किशोर को नंबर दो की पोजीशन देने का मन बना चुके हैं।
कुछ दिनों पहले ही प्रशांत किशोर ने राजनीति में आने की अटकलों को खारिज कर दिया था। प्रशांत किशोर पहली बार तब चर्चा में आए थे जब 2014 के चुनाव प्रचार में बीजेपी के चुनाव का प्रबंधन देखने की जिम्मेदारी मिली थी। प्रशांत किशोर, 2014 में बीजेपी, 2015 में बिहार में महागठबंधन और 2017 में उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये काम कर चुके हैं।
Election strategist Prashant Kishor joins JDU in the presence of Bihar Chief Minister Nitish Kumar in Patna pic.twitter.com/UAkF3df2ee
— ANI (@ANI) September 16, 2018
राजनीति में रणनीतिकार की भुमिका निभाने से पहले प्रशांत 8 साल संयुक्त राष्ट्र में हेल्थ एक्सपर्ट रह चुके हैं। प्रशांत किशोर हमेशा पर्दे के पीछे से रहकर ही भूमिका निभाई है। 2012 में पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव में मोदी के लिए रणनीति बनाई।
अभी हाल ही में प्रशांत किशोर की संस्था इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी ने लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया था। इस सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 48 प्रतिशत के साथ सबसे आगे थे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं जो 11 प्रतिशत लोगों की पसंद है।
Last Updated Sep 19, 2018, 9:27 AM IST