मध्य प्रदेश बुंदेलखंड में सड़क नहीं होने पर गर्भवती महिलाओ को चलना पड़ता है पैदल

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क के क्या हालात है यह इस वीडियो को देखकर ही पता चलता है। यहां पर सड़के तालाब बनी हुई हैं। यहां पर गाड़ी से जाना तो दूर की बात है आप पैदल भी नहीं जा सकते हैं। 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क के क्या हालात है यह इस वीडियो को देखकर ही पता चलता है। यहां पर सड़के तालाब बनी हुई हैं। यहां पर गाड़ी से जाना तो दूर की बात है आप पैदल भी नहीं जा सकते हैं। इस हालात में अगर कोई बीमार हो तो उसे अस्पताल लेकर जाना कितना मुश्किल होता होगा यह आप समझ सकते हैं। मामला है मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का है जहां गांव के अंदर पहुंचने का मार्ग बरसात में दलदल बन गया है। इनहीं गांवों में से एक गांव है बदुआ जहां की रहने वाली एक 20 वर्षीय गर्भवती महिला राधा कुशवाहा को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी तो उसे ले जाने के ले 108 जननी एम्बुलेंस को कॉल किया गया। लेकिन गांव तक एम्बुलेंस ले जाने के लिए रास्ता नहीं था। फिर क्या था मजबूर हो कर पहले तो गर्भवती को एक किलोमीटर पैदल लाया गया। जिससे उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई तो गांव वोलों ने उसे चारपाई पर लिटाकर एनएच तक लाए। इस तरह का वीडियो देखकर तो यही लगता है कि विकास का दावा करने वाले शिवराज सिंह चौहन का विकास केवल दिखावा है और कुछ भी नहीं। 
 

Related Video