नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश वासियों को बधाई दी है। अभी थोड़ी देर में प्रधानमंत्री लाल किले देश को संबोधित करेंगे। आज इससे पहले पीएम मोदी ने राजघाट जाकर महात्माध गांधी को श्रद्धांजलि दी। केन्द्रीय गृहमंत्री लाल किला पहुंच चुके हैं और वहां पर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।

देश आज 73वां स्वदतंत्रता दिवस मना रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह ट्वीट करके सभी देशवासियों को स्व तंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'सभी देशवासियों को स्व्तंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!।

आज सुबह प्रधानमंत्री आज सुबह  राजघाट पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने महात्माब गांधी को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद वह वहां से सीधे देश को संबोधित करने के लिए लाल किला पहुंचेगे और लाल किले की प्राचीर से लगातार छठी बार देश को संबोधित करेंगे। भारतीय वायुसेना की 3 महिला अधिकारी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगी।

जहां फ्लाइंग ऑफिसर प्रीतम सांगवान पीएम मोदी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने में मदद करेंगी तो वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट ज्योति यादव और फ्लाइट लेफ्टिनेंट मानसी गेदा पीएम मोदी के दोनों तरफ तैनात रहेंगी।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह वहां पर पहुंच चुके हैं और सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। इससे पहले आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने घर में ध्वाजारोहण किया और सलामी ली। प्रधानमंत्री कुछ ही देर में देश को संबोधित करेंगे।