नई दिल्ली। अगर पाकिस्तान की मीडिया के दावों पर विश्वास किया जाए तो इमरान खान को सऊदी अरब के प्रिंस क्राउन ने प्लेन से उतार दिया था और अपना विमान वापस बुला लिया था। अगर इस बात में सच्चाई है तो इमरान खान जिस सऊदी अरब से दोस्ती की गुहार लगा रहे थे। वह अब पाकिस्तान का दोस्त नहीं रहा। क्योंकि इमरान खान की ईरान से दोस्ती सऊदी सरकार को रास नहीं आई।

पाकिस्तान की एक पत्रिका फ्राइडे टाइम्स ने ये दावा किया है कि सऊदी अरब के जिस विमान से इमरान खान संयुक्त राष्ट्र में भाषण देने के लिए अमेरिका पहुंचे थे। वापसी में वह खराब नहीं हुआ था। बल्कि सऊदी अरब के प्रिंस क्राउन ने उस विमान को वापस बुला लिया था। क्योंकि इमरान खान ने ईरान के साथ यूएन में दोस्ती दिखाई थी। जिसको लेकर सऊदी सरकार इमरान खान से नाराज थी। लिहाजा उन्होंने इमरान को दोस्ती के खातिर दिया विमान अमेरिका से वापस बुला लिया था।

जबकि वापसी में इमरान खान को कमर्शियल विमान से वापस आना पड़ा था। हालांकि उस वक्त पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया था कि  विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण उन्हें दूसरे विमान से वापस आना पड़ा था। लेकिन अब इस पत्रिका ने दावा किया है कि इमरान खान को रास्ते में उतारा गया था। जिसके अगले दिन इमरान खान को दूसरे विमान से आना पड़ा था। माना जा रहा है कि सऊदी अरब पाकिस्तान की सरकार से नाराज है। पत्रिका का दावा है कि  इमरान जिस विमान में सवार थे, उसमें कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी।

बल्कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अमेरिका में इमरान की हरकतों से नाराज थे, इसके चलते उन्होंने विमान को वापस बुलाने का आदेश दिया था। सऊदी सरकार संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान के भाषण से गुस्सा गई थी। जिसके बाद प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने विमान को ही बुला लिया था। बताया जा रहा है कि सऊदी प्रिंस पाकिस्तान की ओर से ईरान से संबंध मजबूत करने को लेकर नाराज थे। जबकि सऊदी अरब पाकिस्तान को आर्थिक मदद भी देता रहा है। वहीं ईरान और सऊदी अरब के बीच काफी खराब रिश्ते हैं।