कानपुर: यहां एक साइको किलर द्वारा हत्या की हैरतंगेज वारदात प्रकाश में आई । इस साइको किलर ने प्रधानपति की हत्या करने के लिए सलवार कुर्ता पहनकर लड़की को वेश बनाया था । बीते शुक्रवार देर रात जब प्रधानपति टायलेट करने के लिए घर से बाहर निकले थे सलवार सूट पहने साइको किलर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है ।

घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित रामसारी गांव में रहने वाले सतेंद्र सिंह भदौरिया पेशे से अधिवक्ता थे । इनकी पत्नी पूजा सिंह ग्राम प्रधान है । सतेंद्र सिंह परिवार के साथ घाटमपुर कस्बे में रहते है । बाकी का परिवार गांव में रहता है , सतेंद्र सिंह कचहरी से लौटने के बाद रोजाना गांव जाते थे । बीते 13 सितंबर की रात लगभग 10 बजे सतेंद्र सिंह घर के बाहर टायलेट के लिए निकले थे । पहले से घात लगाए बैठे हत्यारे ने उन पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा कर हत्या कर दी ।

पुलिस इस घटना की जांच चुनावी रंजिश को ध्यान में रखकर कर रही थी । प्रधानी के चुनाव में उनकी दुश्मनी गांव के भूरा सिंह से थी । पुलिस ने हत्या के बाद भूरा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था । लेकिन पुलिस की पूछताछ में भूरा के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिले ।

सतेंद्र की हत्या गांव के गरू पहलवान उर्फ संदीप सिंह परिहार ने की थी । दरसल संदीप प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहा था । संदीप जानता था कि जब तक सतेंद्र सिंह जिंदा है वो ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं जीत सकता है । संदीप और सतेंद्र एक दूसरे को पंसद नहीं करते थे । इसके साथ ही ग्रामीण भी जानते थे कि ये साइको है ।  उसे पूरे गांव में कोई भी पसंद नहीं करता था ।

एसएसपी अंनत देव के मुताबिक संदीप सिंह बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है । इसकी मानसिक स्थिति देखने से लग रहा है कि यह साइको है । यह हार्डकोर क्रिमिनल है और अंदर से बहुत मजबूत है । यह खुद प्रधान बनना चाहता था , प्रधान बनने में सतेंद्र सिंह उसके रास्ते का रोड़ा था ।

सतेंद्र को मारने के लिए इसने एक प्लान तैयार किया । यह इतना शातिर है कि इसे पता था कि प्रधानपति और गांव के भूरा सिंह से दुश्मनी है । सतेंद्र की हत्या होगी तो भूरा का नाम आएगा । पुलिस भूरा को जेल भेज देगी । इसके बाद मै ग्राम प्रधानी का चुनाव असानी से जीत सकता हूं । भूरा का नाम भी आया था पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने लाई थी ।

लेकिन हमने बहुत धैर्य के साथ काम किया । ये बाते साबित करती है कि यह प्रोफेशनल किलर है । लड़की बनकर जाना वारदात को अंजाम देना । आरोपी ने खुद भी घटना को स्वीकार किया है । संदीप ने इस घटना में किसी को शामिल नहीं किया था । उसने पूरे घटना क्रम को अकेले अंजाम दिया था। इसके साथ ही उसने किसी से घटना शेयर भी नहीं की थी ।

जानकारी के मुताबिक संदीप ने बीते मंगलवार को दुकान से सलवार कुर्ता और दुपट्टा खरीदा था । शुक्रवार की रात सतेंद्र के घर के बाहर पहले से घात लगाकर खड़ा था । लड़की बनकर वो सतेंद्र के करीब पहुंच गया । इसके बाद उसे गोली मारकर फरार हो गया । लेकिन उसे भागते हुए कुछ ग्रामीणों ने देख लिया था । इसलिए उसका राज खुल गया।