जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक और जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद भट को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। इस एनकाउंटर में एक अन्य आतंकी भी मारा गया है। उसकी पहचान तौसीफ के तौर पर हुई है। सेना का एक जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गया। 

सज्जाद ने ही कार में आईईडी भरकर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने की पूरी साजिश रची थी। पुलवामा हमले के बाद से ही सज्जाद भट सुरक्षा बलों के निशाने पर था। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। 

पुलवामा आतंकी हमले के बाद एनआईए ने जैश के कमांडर भट के बारे में खुलासा किया था। भट ने हमले से 10 दिन पहले  मारुति इको कार खरीदी थी। इसी कार में विस्फोटक भरकर पुलवामा में सेना के काफिले से टकराया गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी।

पुलवामा आईडी धमाके में घायल दो जवानों ने दम तोड़ा 

उधर, पुलवामा के अहिहल में हुए आईईडी विस्फोट में घायल दो सैनिकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि नौ सैनिक और दो नागरिक सोमवार को पुलवामा जिले के अरिहल में हुए आईईडी विस्फोट में घायल हो गए थे। आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल को आईईडी से निशाना बनाया था। प्रवक्ता ने कहा, ‘गंभीर रूप से घायल दो सैनिकों को बदहवास अवस्था में 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।’

प्रवक्ता ने सोमवार को इस विस्फोट को हमले का एक नाकाम प्रयास बताते हुए कहा था कि सभी सैनिक सुरक्षित हैं, केवल कुछ को मामूली चोटें आई हैं।