पंजाबियों को नशेड़ी कहते हैं आज क्या लेकर आए थे राहुल - हरसिमरत कौर

राहुल विपक्ष की महिला सांसद मुझे देख कर मुस्कुरा रहीं थी, अब देखिये सांसद का मुहतोड़ जवाब मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया और हाथ मिलाया। जिसको लेकर मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'अंदर सब ड्रामा था। जब मैंने उनका सारा ड्रामा देखा, उसके बाद सदन स्थगन के बाद उनकी मम्मी और उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा कर मैंने पूछा कि हमको और पंजाबियों को नशा करने वाले, नशेड़ी बोलते हैं, आज कौन सा करके आए हैं, मैंने ये मुस्कुरा कर पूछा, मगर उन्हें समझ तो आई नहीं। सिर्फ मुस्कुराहत दिखी मगर मैं एक बार गई और फिर पूछा कि राहुल जी आज कौन सा करके आए हैं? मुझे क्या पता कि यह स्क्रिप्ट लिखी हुई थी, बॉलीवुड से लिखवाई थी, सीधे जाकर प्रधानमंत्री पर टूट पड़े.।
पत्रकारों के पूछने पर की आप कहना चाहती हैं की राहुल गांधी कोई नशा कर के आए हैं तो जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हां’, मैं यही पूछ रही थी। हम लोगों ने राहुल गांधी का ड्रामा देखा। हमें जो नशेड़ी बोलते हैं, उनसे मैं पूछ रही थी कि क्या खाकर आए हैं और क्या करके आए हैं'    
 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

राहुल विपक्ष की महिला सांसद मुझे देख कर मुस्कुरा रहीं थी, अब देखिये सांसद का मुहतोड़ जवाब

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया और हाथ मिलाया। जिसको लेकर मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'अंदर सब ड्रामा था। जब मैंने उनका सारा ड्रामा देखा, उसके बाद सदन स्थगन के बाद उनकी मम्मी और उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा कर मैंने पूछा कि हमको और पंजाबियों को नशा करने वाले, नशेड़ी बोलते हैं, आज कौन सा करके आए हैं, मैंने ये मुस्कुरा कर पूछा, मगर उन्हें समझ तो आई नहीं। सिर्फ मुस्कुराहत दिखी मगर मैं एक बार गई और फिर पूछा कि राहुल जी आज कौन सा करके आए हैं? मुझे क्या पता कि यह स्क्रिप्ट लिखी हुई थी, बॉलीवुड से लिखवाई थी, सीधे जाकर प्रधानमंत्री पर टूट पड़े.।
पत्रकारों के पूछने पर की आप कहना चाहती हैं की राहुल गांधी कोई नशा कर के आए हैं तो जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हां’, मैं यही पूछ रही थी। हम लोगों ने राहुल गांधी का ड्रामा देखा। हमें जो नशेड़ी बोलते हैं, उनसे मैं पूछ रही थी कि क्या खाकर आए हैं और क्या करके आए हैं'    
 

Related Video