राफेल डील पर सरकार को घेर रही कांग्रेस के अध्यक्ष ने ऐसा बोल दिया है कि लोग उनका मजाक उड़ाने लगे हैं। छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना पर बोल रहे थे, इस योजना के तहत सरकार गरीब बच्चों, महिलाओं और बीपीएल परिवारों को स्मार्ट फोन दे रही है। इसी योजना का मीन-मेख निकालने के दौरान राहुल ने ये कह दिया कि राज्य सरकार को बांटे जाने वाले फोन BHEL से खरीदने चाहिए। BHEL, BSNL से मिलता-जुलता शब्द है। अब न जाने राहुल क्या सलाह दे रहे थे लेकिन इसपर उनका मजाक बनना शुरू हो गया।


बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर वही वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी से सवाल पूछ दिए हैं। संबित पात्रा ने तंज कसते हुए लिखा है कि “ये मोबाइल मोदीजी ने BHEL से क्यों नहीं खरीदा?...ये उस राजनेता की सोच है जो देश का प्रधानमंत्री बनना चाहता है? क्या इलेक्ट्रीफाइंग भाषण है, बड़ा अजीब फील हो रहा है इसको सुनने के बाद...वास्तव में भारत में इस तरीके के परिपक्कव नेता का लिमिटेड एडीशन ही है!!”

अब ये तो सबको मालूम है कि BHEL मोबाइल नहीं बनाती, ऐसे में राहुल ने ऐसी सलाह दी है तो ट्विटर पर उनका जबरदस्त मजाक बनाया जा रहा है। 

 

इनके अलावा जो ट्विट राहुल का मजाक बनाने के लिए किए गए हैं। उनपर भी एक नजर डालते हैं।