कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवा और अनुभवी वरिष्ठ नेताओं की इस नई कार्यसमिति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, तरुण गोगोई और सिद्धारमैया को भी शामिल किया गया है। वहीं, जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सुशील शिंदे, मोहन प्रकाश, कर्ण सिंह व सीपी जोशी को कार्यसमिति कर दिया गया है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी का गठन, केवल तीन महिलाओं को मिली जगह राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया गया है। सीडब्ल्यूसी कांग्रेस की सबसे ताकतवर संस्था है जो कांग्रेस की नीतियों का निर्धारण करती है। खास बात यह है कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली कांग्रेस की इस कमेटी में केवल तीन महिलाओं को जगह दी गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवा और अनुभवी वरिष्ठ नेताओं की इस नई कार्यसमिति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, तरुण गोगोई और सिद्धारमैया को भी शामिल किया गया है। वहीं, जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सुशील शिंदे, मोहन प्रकाश, कर्ण सिंह व सीपी जोशी को कार्यसमिति कर दिया गया है।
इस लिस्ट को देखकर लगता है कि इस बार कमेटी के बैठक में राहुल गाधी की ज्यादा नहीं चली है। जिस कारण उनके पसंद के नेताओं को कमेटी से बाहर होना पड़ा है।
पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने सदस्यों की सूची जारी करते हुए बताया कि कार्यसमिति में 23 सदस्य हैं, और 9 विशेष आमंत्रित सदस्यों हैं। विभिन्न राज्यों में नियुक्त प्रभारी स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे और कार्यसमिति के पदेन सदस्य होंगे।
साथ ही कांग्र के पांच मुख्य संगठनों इनटक, सेवा दल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के प्रमुख को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। नई कमेटी बनने के बाद 22 जुलाई को पहली बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी राज्य इकाइयों के अध्यक्षों और राज्यों के विधायक दल नेताओं को भी आमंत्रित किया है।
साथ ही पार्टी ने एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा और कुमारी शैलजा जैसे नेताओं को नीति निर्धारक टीम में शामिल किया गया है।
कुछ लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। केएच मुनियप्पा, अरुण यादव, दीपेंदर हुड्डा, जतिन प्रसाद, कुलदीप बिश्नोई।
INC COMMUNIQUE
— Congress (@INCIndia) July 17, 2018
Announcement of the constitution of the Congress Working Committee and the Permanent and Special invitees to the CWC. pic.twitter.com/x9uBsEOZa7
इन लोगों को किया गया सीडब्ल्यूसी से बाहर
अमरिंदर सिंह, भूपिंदर सिंह हुड्डा, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, कमलनाथ, मोहन प्रकाश, ऑस्कर फर्नांडीज तथा मोहसिना किदवई को कार्यसमिति से बाहर रखा गया है।
कुछ नए चेहरे किए गए शामिल
पार्टी ने कुछ मुकुल वासनिक, अविनाश पांडेय, केसी वेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, तमराध्वज साहू, गैखंगम जैसे नए चेहरों को भी कार्यसमिति में जगह दी है। कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्यों में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पी. चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रणदीप सुरजेवाला, बालासाहब थोराट, तारिक हमीद और पीसी चाको शामिल हैं।
विभिन्न राज्यों के प्रभारी महासचिव
जितेंद्र सिंह, आरपीएन सिंह, पीएल पूनिया, आशा कुमारी, रजनी पाटिल, रामचंद्र खूंटिया, अनुग्रह नारायण सिंह, राजीव एस. साटव, शक्तिसिंह गोहिल, गौरव गोगोई और ए. चेला कुमार समिति के स्थायी सदस्य बनाए गए हैं। हालांकि उन्हें समिति का पदेन सदस्य बनाया गया है।
Last Updated Jul 18, 2018, 11:04 AM IST