गांधीजी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की एक फोटो ट्वीट की है। फोटो में महात्मा गांधी के चेहरे पर स्वतंत्रता सेनानियों की टिकट साइज तस्वीरें लगी हैं। किसी खास प्रयोजन या गलती से गांधीजी के कान वाले हिस्से में हिंदुत्व के नायक और कांग्रेस की तरफ से बदनाम किए जाने वाले वीर सावरकर की फोटो लगी है।
नई दिल्ली— सोशल मीडिया पोस्ट के मायने को समझें तो राहुल गांधी यहां विचारधारात्मक भ्रम में फंसे दिखते हैं। उनका प्यार, सम्मान उन्हीं वीर सावरकर के लिए दिखता है जिनको कांग्रेस वाले कोसते रहते हैं।
या फिर चुनावों से पहले राहुल गांधी का हिंदुओं के प्रति सहानुभूति दिखाने वाले हालिया प्रयासों का एक हिस्सा है जो वे विपक्षी दल से पार पाने के लिए चली गई है?
गांधीजी की 150 जयंती पर, कांग्रेस अध्यक्ष ने भगत सिंह, खान अब्दुल गफ्फर खान, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, बीआर अम्बेडकर, रवींद्रनाथ टैगोर और अन्य महान स्वतंत्रता सेनानियों छोटे टिकट आकार के चित्रों से बनी महात्मा गांधी की एक तस्वीर को ट्वीट किया।
इन्हीं टिकट साइज फोटो में से एक हिंदुत्व के नायक और कांग्रेस की तरफ से बदनाम किए जाने वाले वीर सावरकर की फोटो है। किसी वजह या उनकी तरफ से हुई गलती से, इसमें में सावरकर की फोटो भी है।
मामले में माय नेशन ने कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वड्डकन से संपर्क साधा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
इसी बीच मामले में राहुल पर निशाना साधने के लिए बीजेपी तुरंत कूदी। बीजेपी आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि वीर सावरकर पर अपमानजनक ढंग से हमला करने वाले राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की फोटो ट्वीट की है और इसमें वीर सावरकर की भी फोटो संलग्न है।
"आखिर सच से रूबरू जो हुए"