असल में त्योहारी सीजन को देखते हुए माना जा रहा है कि यात्रियों को दिक्कत हो सकती है। वहीं रेलवे नई और स्पेशल ट्रेनों के जरिए यात्रियों की दिक्कतों को कम करना चाहता है। वहीं कोरोना संकटकाल में रेलवेको घाटा हुआ है। लिहाजा रेलवे इसकी भी भरपाई करना चाहता है।
नई दिल्ली। रेलवे ने आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली समेत आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्रियों को राहत देने के लिए 12 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे का कहना है कि दशहरा और दीपावली त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी ताकि किसी भी यात्री को त्योहारों में घर जाने के लिए किसी भी तरह की दिक्कत न हो। ये ट्रेने156 फेरे लगाएंगी।
असल में त्योहारी सीजन को देखते हुए माना जा रहा है कि यात्रियों को दिक्कत हो सकती है। वहीं रेलवे नई और स्पेशल ट्रेनों के जरिए यात्रियों की दिक्कतों को कम करना चाहता है। वहीं कोरोना संकटकाल में रेलवेको घाटा हुआ है। लिहाजा रेलवे इसकी भी भरपाई करना चाहता है। फिलहाल रेलवे का कहना है कि 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों में से पांच जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से वहीं एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलाई जाएंगी। ताकि अन्य ट्रेनों में स्थान न मिलने के कारण यात्री इन ट्रेनों के जरिए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। ये रेलगाड़ियां विशेष रेलगाड़ियों के तौर पर चलाई जाएंगी और उनका विशेष किराया होगा। रेलवे का कहना है कि ये रेलगाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित होंगी और इनके लिए बुकिंग 17 से 22 अक्टूबर के बीच शुरू होगी।
फिलहाल रेलवे देश के अलग-अलग हिस्सों से त्योहारों को देखते हुए विशेष ट्रेनें चला रहा है। वहीं अलग-अलग जोन के रेलवे मंडल यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे मंत्रालय ने ये फैसले किए हैं। नवरात्रि शुरू हों गई हैं और अगले महीने दीपावली त्योहारों के दौरान यात्रियों को रेल में दिक्कत हो सकती है। लिहाजा पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारू करने के लिए आठ जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनों की 240 सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया गया है। रेलवे का कहना है कि विशेष ट्रेनों में से छह जोड़ी ट्रेनें मुंबई से और एक जोड़ी इंदौर से चलेंगी इसके साथ ही ये ट्रेनें वसई रोड, सूरत, वडोदरा और रतलाम स्टेशनों पर रुकेगी।
Last Updated Oct 18, 2020, 12:54 PM IST