अगर आप भगवान राम जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों के दर्शन करना चाहतें है तो आप के लिये भारतीय रेलवे तोहफा लेकर आया है। भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने भगवान राम से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने वाली एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 

800 यात्रियों की क्षमता वाली इस ट्रेन यात्रा करने के लिए 15 हजार 100 बीस रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। इस यात्रा पैकेज में श्रीलंका की भी यात्रा को शामिल किया गया है लेकिन उसके लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा।  

श्री रामायण एक्सप्रेस दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 14 नवंबर 2018 को रवाना होगी। यह ट्रेन 16 दिनों के टूर पैकेज में भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थलों तक जाएगी जो भारत से लेकर श्रीलंका तक फैला हुआ हैं। इस टूर पैकेज में सभी के भोजन और आवास की सुविधा मिलेगी। 

दिल्ली से चलने के बाद इस ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या में होगा हनुमान गढ़ी रामकोट और कनक भवन मंदिर के दर्शन कराएगी। यह ट्रेन रामायण सर्किट से जुड़े नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम के महत्वपूर्ण स्थलों तक जाएगी।