जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में 1 अप्रैल को सुबह एक डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भागने में सफल रहा। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए। पता चलने पर परिवार के लोग भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। 

एक ही गांव के रहने वाले हैं तीनों युवक
जोधपुर जनपद के विवेक बिहार थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जाप्ते ने बताया कि सालावास गांव के सामने शिकारपुरा रोड पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर वाले ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उन तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर वाला भाग निकला। मृत तीनों युवक सालावास गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी घरवालों के पोस्टमार्टम हाउस न पहुचने की वजह से उनका नाम और अन्य डिटेल नहीं मिल पाया है। डंपर और चालक की तलाश के लए उस क्षेत्र के टोल नाका में लगे CCTV कैमरों की फुटेज चेक कराई जा रही है। 

नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा
दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह सालावास गांव से गुजर रहे बाइक सवार युवकों ने आगे जा रहे एक डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन सड़क काफी छोटी होने के चलते युवकों की बाइक फिसलकर गिर गई और डंपर के पहिए के नीचे आ गई। जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक भी डंपर के नीचे आकर कुचल गए। विवेक विहार पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए हैं। 

ये भी पढ़ें.....
Mukhtar Ansari News: यूपी पुलिस के Constable के Whatsapp स्‍टेटस पर मचा बवाल...अब पड़ेगा भुगतना