Rajasthan Election Latest News: राजस्थान में चुनावी समर के बीच कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की लिस्ट में गहलोत-पायलट की सीट पर मुहर लगाई तो बीजेपी ने कई 83 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए वसुंधरा राजेक को टिकट सौंपा है।

नेशनल डेस्क। राजस्थान की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। एक तरफ बीजेपी ने दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो चंद मिनटों बाद कांग्रेस ने भी पहले 33 नेताओं की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें, बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कद्दावर नेताओं के टिकट गए हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की लिस्ट में सचिन पायलट,अशोक गहलोत, सीपी जोशी समेत कई नेताओं के टिकट पर मुहर लगा दी गई है। 

कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट

कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव की पहली लिस्ट जारी करते हुए 33 नेताओं के नाम और सीट फाइनल कर दी है। लिस्ट में तमाम कद्दावर नेताओं का नाम शामिल है। बता दें, टोंक विधानसभा से सचिन पायलट तो सरदार शहर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव लड़ेंगे। वहीं लक्ष्णगढ़ से गोविंज सिंह डोटासरा, जोधपुर के ओसिंया से दिव्या मदेरणा ताल ठोकेंगे। गौरतलब है राजस्थान में विधानसभा सीटों की संख्या है 200 है। यहां अभी 33 सीटों पर नाम फाइनल हुए हैं। कहा जा रहा है, दशहरा बाद पार्टी दूसरी सूची जारी कर सकती हैं

Scroll to load tweet…

बीजेपी ने 83 उम्मीदवारों की जारी की सूची

राजस्थान में 41 प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद बागी नेताओं के तेवर झेल रही भारतीय जनता पार्टी ने आज 83 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं का टिकट काट दिया गया है। जयपुर से इसकी शुरुआत की गई। वहीं बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुईं ज्योति मिर्धा को नागौर से उम्मीदवार बनाया गया है। जारी की गई लिस्ट में 10 महिला प्रत्याशियों पर दांव लगाया गया है। 

ये भी पढें- विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सेना की वर्दी में सचिन पायलट...पार्टी नहीं तय कर पा रही उनकी भूमिका!