जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने वाली है। देखा जाए तो अब सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सब कुछ नॉर्मल सा है। पर पार्टी अब तक सचिन पायलट की भूमिका नहीं तय कर पाई है। इसी बीच सचिन की कुछ तस्वीरें आर्मी अफसर की ड्रेस में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राजस्थान भी इस वक्त पूरी तरह सियासत के रंग में रंगा हुआ है। इसीलिए कहा जा रहा है कि पार्टी ने तो भूमिका तय नहीं की तो खुद अपनी भूमिका तय करने निकल पड़े।

सचिन पायलट ने टेरिटोरियल आर्मी में प्रमोशन का दिया एग्जाम

दरअसल, सचिन पायलट ने दिल्ली कैंट में टेरिटोरियल आर्मी में प्रमोशन के सिलसिले में एग्जाम दिया है। इसी वजह से उन्होंने एग्जाम से पहले सेना की वर्दी पहनी। उनकी यही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने साल 2012 में केंद्रीय मंत्री रहते हुए लेफ्टिनेंट के पद पर टेरिटोरियल आर्मी ज्वाइन की थी। 2 साल पहले वह कैप्टन बने और अब मेजर बनने के लिए एग्जाम दिया है। एग्जाम देने के बाद सचिन सेना के कई अधिकारियों और जवानों से भी मिले। 

भारत पाक युद्ध में शामिल हो चुके हैं सचिन पायलट के पिता

आपको बता दें कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट भारत पाक युद्ध में भी शामिल हो चुके हैं। वह एयरफोर्स में थे। सचिन पायलट टेरिटोरियल आर्मी से जुड़े हैं। यह एक वालंटियर सर्विस होती है। टेरिटोरियल आर्मी में साल में ए​क निश्चित समय नौकरी करनी होती है। टेरिटोरियल आर्मी के अफसरों को युद्ध के समय दुश्मन से जंग के लिए बुलाया जा सकता है। इस वालंटियर सर्विस में जितने दिन सैनिक नौकरी करता है। उतने ही दिन की उसे सैलरी मिलती है।

ये भी पढें-IIT, IIM या NIT से नहीं...छोटे शहरों के स्टूडेंट्स के लिए मिसाल, गांव की इस लड़की को Google में...