Rajasthan Assembly Election Result: 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से 4 राज्यों के नतीजे सामने आ गई है। राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है। वहीं सत्तासीन पार्टी कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा। राजस्थान में गहलोत की जादूगिरी नहीं चल पाई और कांग्रेस 199 सीटों में से  68 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं बीजेपी ने 116 सीटों पर जीत का परमच लहराया है। वहीं पीएम मोदी ने जनता को जीत की बधाई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को दी बधाई

पीएम मोदी ने जनता को बधाई देते हुए लिखा कि-जनता-जनार्दन को नमन!मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा बीजेपी में है।  भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं।मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे।  इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।

 

 

कांग्रेस की हार के मुख्य कारण

कांग्रेस राजस्थान में जीत को लेकर आश्वस्त थी लेकिन जो नतीजें सामने आए हैं,उसने हर किसी को चौंका दिया है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर वह कौन से कारण थें जो कांग्रेस भाप नहीं पाई। 

5 सालों से गुटबाजी तक जूझती रही कांग्रेस

कांग्रेस सत्ता में आने के बाद से और 2023 के चुनाव के पहले तक गुटबाजी से जूझती रही। सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की खींचतान जगजाहिर थी। इसका असर चुनाव में दिखा। चुनाव से पहले दोनों नेता सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक साथ आए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 

मोदी बनाम गहलोत का चुनाव

बीजेपी ने राजस्थान का चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा जबकि कांग्रेस ने अशोक गहलोत पर भरोसा जताया। मोदी मोदी की लोकप्रियता के आगे गहलोत के वादे छोटे पड़ गए और बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। 

बीजेपी ने जमकर भुनाया कन्हैयालाल हत्याकांड का मुद्दा

बीजेपी ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए कन्हैयालाला हत्याकांड का मुद्दा जोरों-शोरों से उठाया। राजस्थान में कहा जाता है जो मेवाड़ जीता समझो राज्य जीता और ये मसला उदयपुर का था। ऐसे में बीजेपी का ये दांव काम कर गया और बीजेपी को फायदा मिला।