नेशनल डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 58 नेताओं को टिकट दिया गया। पार्टी ने पुराने चेहरों को फिर से मौका दिया है, वहीं कई नए चेहरों पर भी दांव लगाया है। बता दें, एक संत को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। जयपुर की हवा महल सीट से हाथोज धाम के संत बालमुकुंदचार्य को पहली बार टिकट दिया गया है।  इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने अलवर और जैसलमेर में दो संतो को टिकट दिया है ।दोनों चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं।

अशोक गहलोत को चुनौती देंगे महेंद्र सिंह राठौर 

तीसरी लिस्ट में अशोक गहलोत के सामने भारतीय जनता पार्टी ने सरदारपुर विधानसभा सीट से महेंद्र सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बना है वहीं कांग्रेस से डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट के सामने टोंक सीट से अजीत सिंह मेहता को उतारा गया है।
 

यहां देखें पूरी लिस्ट - 

 

ये भी पढ़ें- 'किया Kiss, उतरवाए कपड़े' IIT-BHU में छात्रा के साथ अश्लीलता