नई दिल्ली। आईएएस अधिकारी रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार ने राजस्थान में एक भव्य समारोह में अपनी शादी कर ली है। इस युगल की शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राजस्थान पुलिस में कार्यरत सुनील नवलगढ़ नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से रिया दबी और मनीष कुमार की शादी की तस्वीरें शेयर की गई है। इसमें सुनील कुमार की तरफ से लिखा गया है कि, "जयपुर के मैरियट होटल में इस रिया दबी और आईपीएस मनीष कुमार के विवाह समारोह में शामिल हुआ।" इस शादी में रिया डाबी की बहन आईएएस टीना डाबी भी शामिल हुई नजर आ रही है। चर्चा है कि हाल ही में दोनों ने जयपुर के एक होटल में शादी की है।

 

यूपीएससी एग्जाम टॉपर हैं डाबी सिस्टर्स
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) देश ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। आईएएस अधिकारी बनने का लक्ष्य रखने वाले यूपीएससी उम्मीदवारों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तीन राउंड, यूपीएससी प्रीलिम्स, यूपीएससी मेन्स और यूपीएससी साक्षात्कार पास करना होता है। आज के समय में सबसे लोकप्रिय और प्रेरणादायक आईएएस अधिकारियों की बात करें तो आईएएस टीना डाबी और उनकी बहन आईएएस रिया डाबी का नाम इस सूची में जरूर आएगा। अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन दोनों के लिए लोकप्रिय, टीना और रिया डाबी ने क्रमशः आईएएस अधिकारियों - आईएएस प्रदीप गवांडे और आईपीएस मनीष कुमार से भी शादी की है। 

 

रिया-मनीष के पहले गुपचुप शादी करने की थी चर्चा
आईएएस रिया डाबी हाल ही में राजस्थान के जयपुर में एक भव्य शादी के रिसेप्शन के दौरान अपने पति के साथ अपनी शादी की तस्वीरों को लेकर चर्चा में रही हैं। खबरों के मुताबिक आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार ने एक दूसरे से गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन अब यह जोड़ी एक भव्य शादी के बंधन में बंध गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

डाबी सिस्टर्स ने नहीं शेयर किए फोटो
बता दें रिया डाबी ने इस बार फिर से एक भव्य समारोह में आईपीएस मनीष कुमार के साथ शादी के बंधन में बंधी है। शादी की तस्वीरें आईएएस रिया डाबी, आईपीएस मनीष कुमार या आईएएस टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा नहीं की हैं। 

 

रिया ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शादी के पहले की तस्वीरें शेयर की
इन शादी की तस्वीरों से पहले आईएएस रिया डाबी ने भी अपनी शादी से पहले बैचलरेट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी के तौर पर शेयर की थीं। उन तस्वीरों में आईएएस रिया डाबी ने 'ब्राइड-टू-बी' का सैश पहना हुआ था। उन तस्वीरों में उनकी बहन आईएएस टीना डाबी और उनकी एक दोस्त भी मौजूद थीं। हालांकि शादी की तारीख नहीं स्पष्ट की गई है।

पिछले साल आईपीएस मनीष ने महाराष्ट्र छोड़ ज्वाइन किया था राजस्थान कैडर
गौरतलब है कि महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार और राजस्थान कैडर की इस रिया डाबी के मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन में हुई थी। पिछले साल अप्रैल में मनीष ने गृह मंत्रालय में आवेदन कर अपना कैडर बदलने की मांग की थी। जिसे मंजूर कर लिया गया था। जिसके बाद उन्हें राजस्थान में पोस्टिंग दे दी गई थी। इससे पहले जून महीने में भी इस रियाद आदि के शादी करने की खबरें सामने आई थी।

ये भी पढ़ें...
UP News: श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर अमरोहा में घटना, दो झोले में 20 टुकड़ों में मिली प्रेग्नेंट युवती की लाश