राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। बीजेपी के दबंग सांसद किरोड़ी लाल मीणा को अब तक किसी ने विनती और मनुहार करते नहीं देखा होगा। बीते 5 साल तक उन्होंने गहलोत सरकार को खूब छकाया। अब चुनाव के समय हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिख रहे हैं।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। बीजेपी के दबंग सांसद किरोड़ी लाल मीणा को अब तक किसी ने विनती और मनुहार करते नहीं देखा होगा। बीते 5 साल तक उन्होंने गहलोत सरकार को खूब छकाया। अब चुनाव के समय हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिख रहे हैं। वह अपने सिर पर जूते रखने को भी तैयार हैं। इससे जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
किरोड़ी लाल मीणा को टिकट मिला तो आशा मीणा हो गईं बागी
मूल रूप से दौसा निवासी किरोड़ी लाल मीणा जिले से ही भाजपा के सांसद है। अब बीजेपी ने उनको सवाई माधोपुर जिले की सवाई माधोपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस के तेज तर्रार उम्मीदवार दानिश अबरार से है। दानिश और उनका परिवार इस सीट पर लगातार जीतता आया है। इसी सीट से बीजेपी नेत्री आशा मीणा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं। पर ऐन मौके पर उनका टिकट कट गया। पार्टी ने किरोड़ी लाल मीणा को प्रत्याशी बना दिया तो आशा मीणा ने बागी रूख अख्तियार कर लिया और निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर दिया। इस सीट पर उनकी अच्छी पकड़ भी मानी जाती है। किरोड़ी लाल मीणा इसी वजह से परेशान हैं।
किरोड़ी लाल मीणा इस तरह बयां कर रहें अपना दर्द
दरअसल, आशा मीणा के उसी सीट से चुनाव लड़ने की वजह से किरोड़ी लाल मीणा को हार का डर सता रहा है। वह अपने भाषणों में भी अपनी बात जाहिर कर रहे हैं। बीजेपी के दबंग नेता किरोड़ी लाल कह रहे हैं कि अब वह 72 साल के हो गए हैं। पार्टी 75 साल की उम्र में रिटायर कर देती है। उनका कहना है कि वैसे भी वह 77 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे। वह कहते हैं कि मैं आशा मीणा जी से माफी मांगता हूं। मुझसे कोई गलती हुई हो तो माफ करें और चुनाव में हमारा साथ दें। यदि वह चाहे तो मैं उनकी जूती अपने सिर पर रखने को भी तैयार हूं। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Last Updated Nov 10, 2023, 11:36 AM IST