जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरु होगा। मतदान से ठीक 2 दिन पहले यानी 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी का मौका है। उस दिन प्रदेश भर में 50,000 से ज्यादा शादियां होनी हैं। इन शादियों के बीच राजस्थान में शादी का एक कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। भीलवाड़ा शहर के रहने वाले युवक और युवती की शादी का यह आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

शादी के कार्ड में वोट डालने की अपील

दरअसल, हम जिल कार्ड की बात कर रहे हैं। वह भीलवाड़ा के कपड़ा कारोबारी संजय लड्ढा की बेटी की शादी का है। जिसकी शादी 23 नवंबर को होनी है।‌ शादी के कार्ड लोगों में वितरित किए जा रहे हैं। जिसमें विवाह समारोह में आमंत्रण के साथ मतदान के दिन वोट डालने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है। कार्ड में लिखा है कि उपहार नहीं एक वचन चाहिए, मतदान करेंगे, ये संकल्प चाहिए। साथ ही यह भी लिखा है कि 23 नवंबर को आप हमारे मेहमान और 25 नवंबर को नहीं भूले मतदान। लोगों के बीच यही कार्ड वायरल हो रहा है। अब इसको देखते हुए अन्य लोग भी इसी तरह के कार्ड छपवा रहे हैं। जिसमें मतदान के लिए अपील भी लिखी होगी।

देवउठनी एकादशी पर होनी हैं करीबन 50 हजार शादियां

आपको बता दें कि राजस्थान में देवउठनी एकादशी का बहुत महत्व है। पूरे साल में सबसे ज्यादा शादियां इसी दिन होती हैं। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि इस साल देवउठनी एकादशी पर करीबन 50000 से भी ज्यादा शादियां होने वाली हैं। चुनाव आयोग ने भी पहले राजस्थान में मतदान की तारीख 23 नवंबर तय की थी, पर सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के दबाव में यह तारीख 25 नवंबर कर दी गई।‌ प्रदेश में आने वाले 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान कराने की तैयारी है।

ये भी पढें-...जब सांसों पर लगा पहरा तो जौनपुर के अरुण सिह ने शुरु की नई मुहीम, अब तक लगा चुके हैं हजारो पीपल के....