राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 18 दिन का समय शेष है। बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार तेज कर दिए हैं। अब, प्रदेश में दोनों दलों के शीर्ष नेता रैली करने वाले हैं। इसकी शुरुआत आगामी 9 नवम्बर को होगी।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 18 दिन का समय शेष है। बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार तेज कर दिए हैं। अब, प्रदेश में दोनों दलों के शीर्ष नेता रैली करने वाले हैं। इसकी शुरुआत आगामी 9 नवम्बर को होगी। उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी उदयपुर आ रहे हैं। वैसे तो प्रदेश में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने पर हैं, पर 6 सीटें ऐसी हैं, जहां दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। आइए उसके बारे में जानते हैं।
सीएम अशोक गहलोत की विधानसभा सीट सरदारपुरा
सीएम अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से प्रत्याशी हैं। इसी सीट से वह 5 बार चुनाव लड़कर 3 बार विधायक रह चुके हैं। प्रदेश के सीएम भी बने। मौजूदा चुनाव में उनको बीजेपी के महेंद्र सिंह टक्कर दे रहे हैं, जो जेडीए के पूर्व अध्यक्ष हैं।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की भी प्रतिष्ठा दांव पर
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की प्रतिष्ठा तारानगर सीट पर दांव पर लगी है। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया चुनौती दे रहे हैं। बुडानिया की गिनती जमीनी नेताओं में होती है। वह सरपंच से लेकर राज्यसभा सांसद तक के चुनाव में दो-दो हाथ कर चुके हैं। 2018 में इसी सीट से विधायक भी रहे। 1990 के अपने पहले चुनाव से लेकर अब तक कोई चुनाव नहीं हारे हैं।
टोंक से चुनाव लड़ रहे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने इस सीट पर अजीत मेहता को मैदान में उतारा है। यह 3 बार विधायक भी रह चुके हैं। हालांकि इस सीट पर सचिन पायलट का दबदबा माना जाता है।
PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री से
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाषा महारिया से है। महारिया तीन बार सांसद रह चुके हैं और साल 2019 में लोकसभा का भी चुनाव लड़ चुके हैं।
नाथद्वारा सीट पर विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी हैं प्रत्याशी
राजस्थान के राजसमंद जिले की नाथद्वारा सीट से विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनकी भी लड़ाई कांटे की मानी जा रही है, क्योंकि बीजेपी ने उनके खिलाफ विश्वराज सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जो महाराणा प्रताप के वंशज हैं।
तिजारा सीट पर बालकनाथ योगी प्रत्याशी
राजस्थान के अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट पर बीजेपी सांसद बालकनाथ योगी प्रत्याशी हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान चुनावी दंगल में है।
Last Updated Nov 7, 2023, 7:26 PM IST