Rajasthan Latest News:राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार का कैबिनेट विस्तार कर आज मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया राज्यपाल के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को सचिवालय की ओर से लिस्ट जारी की गई जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आठ विभाग सौंपे गए हैं।
नेशनल डेस्क। राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार का कैबिनेट विस्तार शुक्रवार को हो गया जहां राज्यपाल के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को जारी की गई लिस्ट में सचिवालय के ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी समेत सभी मंत्रियों को विभाग सौंप गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग आबकारी विभाग भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो समेत एट विभाग रहेंगे तो वही डिप्टी सीएम दिया कुमारी वित्तीय विभाग प्रवचन विभाग महिला एवं बाल विकास समेत 6 मंत्रालय का नेतृत्व करेंगी। इसके साथ ही राज्य में 12 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री बनाए गए हैं जिनमें पांच राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भी शामिल हैं।
किरोड़ी लाल मीणा और राजवर्धन सिंह राठौर को मिला ये विभाग
वहीं किरोड़ी लाला मीणो को कृषि ग्रामीण विकास औऱ राजवर्धन सिंह राठौर को उद्योग,सूचना विभाग और युवा मामलों का मंत्रालय सौंपा गया। वहीं चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्रालय गजेंद्र सिंह खींवसर देखेंगे। जबकि शिक्षा और पंचायती राज मदन दिलावर और जल विभाग कन्हैयालाल को सौंपा गया गया। अविनाश गहलोत राज्य के नए सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री बनाए गए हैं। इससे इतर जोराराम कुमावत को पशुपालन, बाबूलाल खराड़ी को जनजाति विकास मंत्रालय और हेमंत मीना को राजस्व विभाग दिया गया है। जबकि हीरालाल नागर ऊर्जा मंत्री होंगे और सुरेंद्र पाल सिंह टीट को इंदिरा गांधी नहरी विभाग और कृषि विपणन मंत्रालय दिया गया है।
राजस्थान भाजपा सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी सम्मानित विधायकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 30, 2023
आशा ही नहीं, अपितु विश्वास है कि आप सभी प्रदेश को सुशासन की राह पर लाकर "मोदी की गारंटी" को मूर्त रूप देने में अपना बहुमूल्य योगदान… pic.twitter.com/pgEYjGAlVf
30 दिसंबर को हुआ मोहनलाल सरकार का विस्तार
गत 30 दिसंबर को राजस्थान में भजन लाल सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ था। जहां कैबिनेट में कुल 22 मंत्री थे। जिनमें से 12 को कैबिनेट 5 राज्य मंत्री और 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए थे। वहीं मुख्यंत्री और दो डिप्टी सीएम दिया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा को मिलाकर 25 लोग की सरकार है जो आगामी 5 वर्षों तक राजस्थान की जनता के लिए समर्पित रहेगी।
ये भी पढ़ें-राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान,भजनलाल शर्मा को सौंपी गई कमान
Last Updated Jan 5, 2024, 6:02 PM IST