जब बीडी कल्ला नेता को भारत माता की जय कहने से रोक रहे होते हैं। भीड़ से अट्टहास और ठहाके की आवाज आती है। वीडियो सामने आने के बाद बीडी कल्ला और कांग्रेस की जबरदस्त खिंचाई हो रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। 

नई दिल्ली- वोट के लिए नेता क्या-क्या ना जुगत लगाएं, आरोप-प्रत्यरोप तो राजनीति में देखने को मिलते ही रहते हैं, पर अब जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा को सामने रख रही है। बात राजस्थान विधानसभा चुनावों की हो रही है। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। डॉ बीडी कल्ला बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित हुए हैं। डॉ कल्ला के चुनाव प्रचार के दौरान प्रचार की अजीबो-गरीब हरकत कैमरे में कैद हो गई है।

दरअसल, मंच पर पार्टी नेताओं के साथ खड़े बीडी कल्ला क्षेत्र की जनता को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद शुरू होता है नारेबाजी का दौर। एक नेता मंच से भारत माता की जय कहते हैं। इसी बीच भारत माता की जय पूरा होने से पहले ही बीडी कल्ला उस नेता को ऐसा ना करने के लिए कहते हैं। नेता बीच में रुकता है। बीडी कल्ला उसे कुछ समझाते हैं। समर्थन में नारेबाजी करने वाले नेता के सुर अचानक बदलते हैं और वो भारत माता की जय कहना छोड़ कर सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, अहमद पटेल जिंदाबाद और असोक गहलोत जिंदाबाद कहने लगता है। 

Scroll to load tweet…


इस पूरे वाक्ये के दौरान जब बीडी कल्ला नेता को भारत माता की जय कहने से रोक रहे होते हैं। भीड़ से अट्टहास और ठहाके की आवाज आती है। वीडियो सामने आने के बाद बीडी कल्ला और कांग्रेस की जबरदस्त खिंचाई हो रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीडी कल्ला की इस करतूत को लोग ट्विटर पर आड़े हाथों ले रहे हैं।

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजेंदर पाल बग्गा ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं कि "राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंक्षी और कांग्रेस नेता डॉ बीडी कल्ला ने अपने सहयोगी नेता को मुस्लिम बहुल इलाके में भारत माता की जय बोलने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारत माता की जय कहते हो तो हम मुस्लिम वोट को खो देंगे। उन्होंने नेता को यह कहा कि भारत माता की जय कहने के बजाय सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, अहमद पटेल जिंदाबाद कहो।"

Scroll to load tweet…


राजस्थान विधानसभा चुनावों में टिकटों को लेकर कांग्रेस नेताओं में जबरदस्त खींचतान है। आलम यह है कि पार्टी को बीकानेर पश्चिम से घोषित उम्मीदवार की सीट बदल दी गई है। ऐसा हुआ है राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे डॉ बीडी कल्ला और उनके समर्थकों की नाराजगी के कारण। डॉ कल्ला की टिकट कटने के बाद विधानसभा क्षेत्र में वह और उनके समर्थक बगावत पर उतारू थे। डॉ कल्ला को बीकानेर पश्चिम से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है जबकि उस सीट से पहले घोषित उम्मीदवार यशपाल गहलोत को बीकानेर पूर्व शिफ्ट कर दिया गया है।