सीकर। राजस्थान के सीकर में शुरू हो रहे 10 दिवसीय खाटू श्याम मेले में 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचे की उम्मीद है। इसके लिए सुरक्षा संरक्षा के साथ सरकार ने सुगम यात्रा का भी विशेष इंतजाम किया है। खाटूं श्याम बाबा के भक्तों के लिए अब रेलवे ने भी तोहफा दिया है। रेलवे खाटू श्याम बाबा के भक्तों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।  कई ट्रेनों का नए स्टेशनों पर भी रुकेंगी।  जिससे खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने के लिए जाने वालों को सुविधा मिलेगी।

 

21 मार्च तक चलेगा लक्खी मेला, मंदिर तक पहुंचने के लिए 34 किमी. चलना होगा पैदल
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम का लक्खी मेला 21 मार्च तक चलेगा। एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देश विदेश से पहुंचने लगी है। लोगों ने आज से ही दर्शन पूजन शुरू कर दिया है। आज शुरुआती तीन घंटों में ही करीब चालीस हजार से भी ज्यादा भक्तों ने दर्शन कर लिए हैं।  श्रद्धालुओं को इस बार खाटू श्याम के मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब 34 किमी तक का पैदल रूट तय करना पड़ रहा है।

 

मेले तक रेलवे चलाएगा रींग्स-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 
इस बीच रेलवे ने खाटू के भक्तों के लिए सौगात दी है। 12 मार्च से विशेष ट्रेने चलाने की तैयारी है। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण ने ट्रेनों और उनके नए रूट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी, रींग्स - रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 12 मार्च से 22 मार्च तक विशेष तौर पर चलेगी जो कि 11 ट्रिप लगाएगी।  हर रोज चलने वाली यह ट्रेन कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्री माधोपुर जैसे स्टेशनों पर भी ठहराव लेगी।  इस ट्रेन में डेमू रैंक के 18 डिब्बे होंगे। हर डिब्बे में सुरक्षा बंदोबस्त का भी पूरा ध्यान रखा गया है। 

1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की है उम्मीद
बताते चलें कि खांटू श्याम के लक्खी मेले में पिछले साल करीब  70 लाख श्रद्धालु आए थे। इस वर्ष एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।  मेले में पहली बार AI तकनीक से सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। ऐसे कैमरे लगाए गए हैं जो कि हजारों की भीड़ में भी संदिग्ध को पहंचान सकते हैं। मंदिर प्रबंधन ने खाटू श्याम के दर्शन दूर से ही कराने का निर्णय लिया है। मूर्ति के नजदीक किसी को नहीं जाने दिया जाएगा। 


ये भी पढ़ें.....
Khatu Shyam Mela: इस बार श्रद्धालुओं को करनी होगी 34 किमी. की पैदल परिक्रमा, जाने और क्या है नियम?