जयपुर। कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में चंदा अभियान शुरु करने की तैयारी में है। चंदे से इकट्ठा की गई धनराशि से जयपुर में पार्टी हेडक्वार्टर बनेगा। इसकी लागत करीबन 80 करोड़ बताई जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को इसकी नींव रखी। 6000 स्क्वायर फीट एरिया में पार्टी कार्यालय बनना भी शुरु हो गया है। ध्यान देने की बात यह है कि पार्टी का हेडक्वार्टर मानसरोव कॉलोनी में बन रहा है, जो जयपुर की ही नहीं, बल्कि एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कॉलोनी है। 

नेताओं ने शुरु किया चंदा मांगने का अभियान

कांग्रेस नेताओं ने पार्टी हेडक्वार्टर के निर्माण के लिए चंदा मांगने का अभियान भी शुरु कर दिया है। इसी पार्टी कार्यालय में अन्य विंग के भी आफिस खोले जाएंगे। उनमें महिला कांग्रेस, आईटी कार्यालय समेत अन्य विंग के दफ्तर शामिल हैं। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय भी स्थापित करने की तैयारी चल रही है। इस सिलसिले में मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया गया है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पार्टी हेडक्वार्टर

जयपुर के मानसरोवर कॉलोनी में 6000 स्क्वायर फीट में बन रहा पार्टी हेडक्वार्टर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पार्टी आफिस में कैंटीन, जिम, पार्किंग एरिया के अलावा कैफेटेरिया और एक बड़ा हॉल होगा। इस हॉल में कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारियों व बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकेंगे। आईटी रूम के अलावा आफिस में मीडिया के लिए भी कमरा होगा। 

कार्यकर्ताओं के चंदे से बनेगा कांग्रेस हेडक्वार्टर

कांग्रेस पार्टी के इस प्रोजेक्ट की सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल अगुवाई कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, पार्टी भवन के निर्माण में कार्यकर्ताओं और नेताओं का ही पैसा चंदे के रूप में लगेगा। इसमें किसी भी उद्योगपति से चंदे के रूप में कोई भी धनराशि नहीं ली जाएगी। 

कई वर्षो से पार्टी आफिस बनाने की चल रही थी चर्चा

आपको बता दें कि पार्टी के अंदरखाने पिछले कई वर्षों से यह चर्चा चल रही थी कि जयपुर के मानसरोवर में कांग्रेस का नया आफिस बनवाया जाए। अब चुनाव से ठीक पहले यह काम शुरू किया जा रहा है। चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट भी अभी तक नहीं बंटे हैं। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव का आयोजन होना है।

ये भी पढें-ये है राजस्थान की पहली MBBS महिला सरपंच, डॉक्टरी की पढ़ाई करते हुए जीता था इलेक्शन...