टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए शानदार शतक जमाए तथा भारत को बड़े अंतर से जीत के मुहाने पर ला दिया। भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 649 रन पर घोषित की। जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने 29 ओवर में छह विकेट 94 रन पर गंवा दिए। 

राजकोट टेस्ट के पहले दिन पृथ्वी शॉ ने पदार्पण टेस्ट में शतक जमाया तो दूसरा दिन कोहली (139) और जडेजा (नाबाद 100) के नाम रहा। पहले दिन 17 रन पर नाबाद रहे पंत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 84 गेंद में 92 रन बनाए, लेकिन शतक से चूक गए। पंत अपने चौथे टेस्ट में दूसरा शतक बनाने की ओर अग्रसर थे लेकिन मिडविकेट पर दूसरा छक्का लगाने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर कीमो पाल को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये । भारत ने चाय के समय अपनी पहली पारी घोषित की।

जवाब में वेस्टइंडीज अच्छी शुरूआत नहीं कर सका और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाद में स्पिनरों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। वेस्टइंडीज अब भी भारत से 555 रन पीछे हैं और भारत की नजरें पारी के अंतर से जीत दर्ज करने पर लगी हैं।

शमी ने पहले चार ओवर में सिर्फ पांच रन देकर कार्यवाहक कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और कीरेन पावेल को आउट किया। पांचवें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर सात रन था। कप्तान जैसन होल्डर और सीनियर तेज गेंदबाज केमार रोच की कमी वेस्टइंडीज को बुरी तरह खल रही है।

इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाये जो उनका पहला टेस्ट शतक है। वहीं कप्तान कोहली ने अपना 24वां टेस्ट शतक लगाते हुए 230 गेंद में 139 रन की पारी खेली। जडेजा को तिहरे अंक तक पहुंचने के लिए 38 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा । उन्होंने दिसंबर 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद शमी के साथ खेलते हुए जडेजा ने चाय से ठीक पहले के ओवर में शतक पूरा किया। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए। 

इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट में 86 रन बनाने वाले जडेजा ने दुबई में एशिया कप के जरिये वनडे क्रिकेट में शानदार वापसी की। भारत ने दूसरे सत्र में 4 . 5 की औसत से 143 रन बनाए। कप्तान कोहली लंच के बाद तुरंत आउट हो गए जिसके बाद जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाया।

इससे पहले पहले दिन 72 रन पर खेल रहे कोहली ने संयम के साथ खेलते हुए दूसरे दिन शतक पूरा किया। भारत ने पहले सत्र में 29 ओवर में 142 रन बनाए। कोहली डान ब्रैडमेन के बाद सबसे तेजी से 24 टेस्ट शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। ब्रैडमेन ने 66 पारियों में यह मुकाम हासिल किया जबकि कोहली की यह 123वीं पारी रही। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत ने पहली गेंद से ही आक्रामक खेल दिखाया। उसने पॉल को चौका और छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। स्पिनर रोस्टन चेस का स्वागत उसने चौके और छक्के के साथ किया और अगले ओवर में देवेंद्र बिशू का भी यही हाल हुआ।